
“ग्रीन आर्मी अपेक्स बैंक के समन्वय व सहयोग से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करेगा”

ग्रीन आर्मी ग्रामीण अंचलों के पैक्स सोसायटियो से जुड़कर वृक्षारोपण, जल संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग,तालाबो की स्वच्छता के साथ- साथ ही जन जागरूकता की दिशा में काम करेंगे।
नवा रायपुर:- छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक(अपेक्स बैंक) के प्राधिकृत अधिकारी श्री केदार नाथ गुप्ता से नवा रायपुर स्थित बैंक मुख्यालय में ग्रीन आर्मी के पदाधिकारियों ने आज दिनांक 03.07.2025 को मुलाकात किये।
अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी श्री केदार नाथ गुप्ता ने कहा कि – पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सब प्रतिबद्ध है। ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के समन्वय व सहयोग से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि ग्रीन आर्मी के पदाधिकारी पैक्स सोसायटियो में जाएंगे। ग्रामवासियो व सहकारी प्रतिनिधियों से मिलकर पौधारोपण, पौधों को सुरक्षित रखने ,जल संरक्षण व तालाबो की स्वच्छता, वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल संरक्षण के लिए काम करेंगे साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही किये जाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।
इस अवसर पर ग्रीन आर्मी के रायपुर जिला अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह टुटेजा,
मोनिका बागरेचा ग्रीन विंग अध्यक्ष, निधि अग्रवाल व्हाइट विंग अध्यक्ष , संजय भौमिक प्रभारी देवपुरी जोन,
विनय चौरे अमलीडीह जोन अध्यक्ष ,
उदय पाल जादौन ग्रीन आर्मी सदस्य, एच. डी. डेकवारे सदस्य ग्रीन आर्मी, के डी ब्रम्ह सदस्य ग्रीन आर्मी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।