VISION TIMES : रतनजोत के बीज खाने से 11 बच्चे हुए बीमार…

नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के खरहरी प्राथमिक शाला के 11 बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए। जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए नवागढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है। मौजूद डॉक्टर ने उनका समय रहते इलाज किया। जिसके बाद बच्चों की हालत में सुधार है और खतरे से बारह हैं। परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे शिक्षक की अनुपस्थिति में 2 बच्चे स्कूल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे लगे रतनजोत के पौधे से बीज तोड़कर स्कूल ले आए थे।

Advertisements

फिर मध्यान्ह भोजन के दैरान एक बच्चे ने रतनजोत का बीज खाया, जो अच्छा लगा। इसके बाद सभी बच्चे मिलकर रतनजोत का बीज खा लिए। बच्चों द्वारा बीज को खाने के कुछ समय बाद अचानक उन्हें उल्टी होने लगी और स्वजनों को इसकी जानकारी मिली। पूछने पर बच्चों ने रतनजोत के बीज खाने की बात बताई।

माता-पिता अपने बच्चों को इस हाल में देखकर चिंताग्रस्त हो गए और तत्काल अपने बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। नवागढ़ में सभी बच्चियों का उपचार जारी है और सभी खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं।