VISION TIMES : अनुमति से अधिक बाराती पहुंचे, नायब तहसीलदार ने किया 10000रु का जुर्माना…

VISION TIMES : क्षेत्र में चल रहे शादी समारोह में गुरूवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बागबहार के स्थानीय प्रशासन वहाँ पहुंचकर भीड़ का जायजा लिया और अनुमति से ज्यादा भीड़ वहां देखने को मिला। दरअसल यह मामला बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोढ़ी का है। जहां जिला कलेक्टर महादेव कावरे के निर्देशन पर तथा पत्थलगांव एसडीएम योगेंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन पर बागबहार के नायब तहसीलदार बुधवार सिंह सिदार व थाना प्रभारी डी पी सिंह अपने दल बल के साथ बागबहार से सटे ग्राम पंचायत गोढ़ी पहुंचे, तथा वहां रातु भगत के घर उसकी बहन के शादी समारोह का जायजा लिया।

Advertisements

जहां अनुमति से अधिक बाराती साथ ही गांव वालों का भी जमावड़ा पाया गया। जहा नायब तहसीलदार भीड़ को देख भड़क उठे तथा कोविड- 19 के उल्लंघन तहत सख्ती से पेश आ हुए रातू भगत से नियमों के उल्लंघन तहत 10,000 का जुर्माना वसूला। साथ ही वहां भीड़ कम करवाते हुए गांव वालों को समझाइश दी गई। थाना प्रभारी डीपी सिंह ने गांव वालों को समझाइश देते हुए कहा कि क्षेत्र का माहौल काफी खराब है, जिसका लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है इस के लिए आप से अपील है कि आप लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। वहीं थाना प्रभारी सिंह ने उल्लंघन किए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही हेतु हिदायत दी है । नायब तहसीलदार बुधवार सिंह सिदार के इस निरीक्षण में आरक्षक लोकेश कुमार पैकरा राजकुमार बघेल शंकर बेसरा शामिल थे।