VISION TIMES : अपहरण कर बंधक बनाकर व मारपीट कर पैसे की मांग करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार….

कोरबा आरोपियों के कब्जे से अपहृत तेज प्रकाश यादव को किया गया सकुशल बरामद। कि प्रार्थी भागवत प्रसाद यादव निवासी बेलटिकरी थाना दीपका ने थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि इसके नाती तेज प्रकाश यादव पिता राजाराम यादव उम्र 22 वर्ष निवासी बेललटिकरी दीपका का कल दिनांक 11/06/2021 रात्रि 12:30 बजे अपने परिचित से मिलने गेवरा बस्ती आया था

Advertisements

जो रात को घर वापस नहीं आया सुबह प्रार्थी के मोबाइल से इसके नाती तेज प्रकाश यादव ने फोन कर बताया कि वह अपने परिचित से मिलकर वापस जा रहा था कि रास्ते में गेवरा बस्ती निवासी करन मिरी,जगमोहन श्रीवास, दिवाली दास महंत व मेलू बिंझवार के द्वारा इसे पकड़ कर एक सुनसान कमरे में ले जाकर मारपीट कर एक लाख रूपये का मांग किए तथा पैसा नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने पर प्रार्थी अपने दूसरे नाती विष्णु के साथ गेवरा बस्ती पहुंचा और तेज प्रकाश के मोबाइल नंबर में कॉल करके जगह के बारे में पूछा तब तालाब के पास गेवरा बस्ती में होने की बात बताएं तथा आरोपी द्वारा गंदी-गंदी मां बहन की गाली देते धमकाते हुए कहने लगे कि तत्काल पहुंचे नहीं तो तेरे नाती को जान से मार कर खदान में फेंक देंगे कुछ देर बाद पुनः कॉल आया और आरोपीगण के द्वारा रकम की मांग करते हुए इसके नाती को मारपीट करते वीडियो कॉल से दिखाया व धमकाया जा रहा था

कि तत्काल एक लाख रूपये का व्यवस्था कर भेजो अन्यथा तुम्हारा नाती जिंदा नहीं मिलेगा प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 240/2021 धारा 342,364(ए) 365,34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में तत्काल निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी कुसमुंडा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी को साथ में लेकर गेवरा बस्ती तालाब के पास पहुंचे यहां कोई नहीं था

पुनः प्रार्थी के मोबाइल से पैसे की व्यवस्था कर लिया हूं कहकर भरोसा दिलाकर आरोपियों से बात किये तब आरोपियों ने पैसे लेकर खोडरी रोड के सुनसान इलाके में स्थित सतरंगी ढाबा में बुलाने पर प्रार्थी को लेकर कुसमुंडा पुलिस टीम खोडरी स्थित सतरंगी ढाबा में पहुंचकर घेराबंदी कर तेज प्रकाश यादव को सकुशल बरामद किए एवं आरोपीगण करन मिरी,जगमोहन श्रीवास, दिवाली दास को पकड़े। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,मोबाईल एवं मारपीट में प्रयुक्त डण्डा,बेल्ट को बरामद किये।

उक्त आरोपियों के द्वारा अपराध धारा सदर का घटना घटित करना पाये जाने से आरोपिगणो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी,सउनि रफीक खान,प्रधान आरक्षक संतोष सिंह,आरक्षक संजय तिवारी,संजय बर्मन,सुनील जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : हिन्द सेना मे दक्ष वैद्य को युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष की मिली कमान,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…

12 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली जल विभाग के वाल्वमेन एवं पंप आपरेटरो की बैठक…

टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…

13 hours ago

राजनांदगांव : साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हाट बाजार व मटन मार्केट…

साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…

13 hours ago

रायपुर: सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…

13 hours ago

This website uses cookies.