अहमदाबाद

VISION TIMES : अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट मामले में 38 दोषियों को एक साथ फांसी की सजा, 11दोषियों को आखरी सांस तक कैद…

DEMO PHOTO

अहमदाबाद, 18 फरवरी । अहमदाबाद में जुलाई 2008 को सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में स्पेशल कोर्ट ने दोषियों की सजा का ऐलान कर दिया. कोर्ट ने 49 में से 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है, जबकि 11 दोषियों को आखिरी सांस तक कैद में रहने की सजा सुनाई गई है. इतिहास में ये पहली बार है जब एक साथ इतने सारे दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है. दोषियों की वर्चुअली पेशी हुई थी और जब कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई तब दोषी अलग-अलग जेल में बैठे हुए थे.

Advertisements

दोषियों को सजा सुनाने के अलावा कोर्ट ने पीड़ितों को मुआवजा देने का आदेश भी दिया है. कोर्ट ने इन धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार और मामूली घायलों को 25 हजार रुपये देने को कहा है. 8 फरवरी को स्पेशल कोर्ट ने इन सभी को दोषी करार दिया था. जबकि 28 आरोपियों को बरी कर दिया था. इस मामले में स्पेशल कोर्ट में 13 साल से सुनवाई चल रही थी. अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में 78 आरोपी थे. एक आरोपी बाद में सरकारी गवाह बन गया था. इस कारण कुल 77 आरोपी बन गए थे. 13 साल तक चली सुनवाई के दौरान 1,163 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे.

पुलिस और कानूनी एजेंसियों ने 6 हजार से ज्यादा सबूत पेश किए थे. अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट के जज अंबालाल पटेल ने 6,752 पन्नों के फैसले में 49 आरोपियों को दोषी ठहराया था, जबकि 28 को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था. ये पहली बार है जब एक साथ 49 आरोपियों को आतंकवाद के आरोप में दोषी ठहराया गया है. दोषियों को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और UAPA के तहत दोषी करार दिया गया है.

आतंकियों ने टिफिन में बम रखकर उसे साइकिल पर रख दिया था. भीड़ भाड़ और बाजार वाली जगहों पर ये धमाके हुए थे. इन धमाकों में इंडियन मुजाहिदीन और स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया से जुड़े आतंकी शामिल थे. धमाकों से 5 मिनट पहले आतंकियों ने न्यूज एजेंसियों को एक मेल भी किया था जिसमें लिखा था, जो चाहो कर लो. रोक सकते हो तो रोक लो.

70 मिनट में हुए थे 21 धमाके
26 जुलाई 2008, यही वह दिन था जब 70 मिनट के दौरान 21 बम धमाकोंने अहमदाबाद की रूह को हिलाकर रख दिया। शहर भर में हुए इन धमाकों में 56 लोगों की जान गई, जबकि 200 लोग घायल हुए थे। धमाकों की जांच पड़ताल कई साल चली और करीब 80 आरोपियों पर मुकदमा चला। पुलिस ने अहमदाबाद में 20 FIR दर्ज की थीं, जबकि सूरत में 15 अन्य FIR दर्ज की गई थी, जहां विभिन्न स्थानों से जिंदा बम भी बरामद किए गए थे।

गोधरा कांड के जवाब में किए गए थे ब्लास्ट

ये ब्लास्ट आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन और बैन किए गए स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों ने किए थे। विस्फोट से कुछ मिनट पहले, टेलीविजन चैनलों और मीडिया को एक ई-मेल मिला था, जिसके जरिए कथित तौर पर इंडियन मुजाहिदीन ने धमाकों की चेतावनी दी थी। पुलिस का मानना है कि IM के आतंकियों ने 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के जवाब में ये धमाके किए थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : सिंघोला मां भानेश्वरी देवी शक्तिपीठ में 1248 ज्योति कलश प्रज्वलित…

राजनांदगांव जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम सिंघोला मे मां…

17 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सांसद संतोष पांडे ने रायपुर एयरपोर्ट पर किया स्वागत…

राजनांदगांव। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का रायपुर एयरपोर्ट आगमन पर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र सांसद …

17 hours ago

राजनांदगांव : 243.54 किलोग्राम गांजा कीमती 36 लाख के साथ 02 अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार…

ए.एन.टी.एफ. राजनांदगांव ने पकड़ा 243.54 किलोग्राम गांजा कीमती करीबन 36,53,100/- रूपये के साथ 02 अंर्तराज्यीय…

17 hours ago

राजनांदगांव : रास्ता रोककर चाकू लहराकर डरा धमका रहे आदतन बदमाश पर कार्यवाही…

⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ रास्ता रोक कर चाकू लहरा कर डरा धमका रहे…

17 hours ago

राजनांदगांव : कलेक्टर एवं एसपी द्वारा डोंगरगढ़ नवरात्रि मेला का किया निरीक्षण…

डोंगरगढ़ मंदिर रोपवे और मंदिर में लगे सीसीटीव्ही का लिया गया जायजा। मेला व्यवस्था एवं…

17 hours ago

राजनांदगाँव : शक्तिधाम महाकाली मंदिर में जली आस्था की ज्योत…

इस वर्ष 71 मनोकामना ज्योतिकालश प्रज्जवलित 2 अप्रैल को छः सगी बहनों का कार्यक्रम 3…

17 hours ago