कानपुर कारोबारी पीयूश जैन के घर छापे के तीसरे दिन जांच जारी रही। जांच टीम को अब तक कुल मिलाकर 284 करोड रुपए मिल चुके हैं पुलिस कारोबारी के दोनों बेटे प्रत्यूष जैन और प्रियांश जैन के साथ अन्य कारखानों की जांच कर रही है सूत्रों ने बताया कि तहखाने में नोटों से भरे 9 बोरे भी मिले हैं इसमें ज्यादातर नोट 2000 के हैं बाकी ₹500 के नोट है अभी इन्हें गीना नहीं जा सकता है नोट गिनने के लिए कानपुर से 7 मशीने मंगाई गई है इसके साथ ही बैंक अफसरों को भी बुलाया गया है हालांकि माना जा रहा है कि यह 50 करोड़ के करीब की नगदी है एक झोले में सिर्फ चाबियां मिली है कानपुर के बाद कन्नौज में जैन के घर से मिल रही नगदी और जेवरात की बरामदगी देखकर अफसर दंग है
इधर दूसरे इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा उर्फ रानू के घर व कारखानों पर 19 घंटे बाद छापा खत्म हो चुका है यहां से कागजात जब्त कर लिए हैं जीएसटी इंटेलिजेंस के अधिकारी पीयूष जैन को सर्वोदय नगर के ऑफिस में लेकर पहुंचे थे और यहां से फिर उन्हें कहीं पर गोपनीय ढंग से ले गए हैं गुजरात में पान मसाला लदे 4 ट्रक पकड़े जाने के बाद सुराग लगने पर महानिर्देशालय जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम को कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूश जैन के बारे में जानकारी मिली थी इसके बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड की टीम ने बुधवार की शाम इत्र कारोबारी के कानपुर स्थित आनंदपुरी आवास में छापा मारा था यहां टीम को जांच में बड़ी मात्रा में 500 के नोटों की गड्डियां बरामद हुई जिसके गिनती के लिए बैंक से पांच मशीनें मंगाई गई ।
शुक्रवार रात तक चली नोटों की गिनती में 177 करोड़ रुपए मिलने की बात कही जा रही है यह सारी रकम 47 बॉक्सो में रखवाकर सील करने के बाद रात 11:00 बजे रिजर्व बैंक में सुरक्षित रखी गई है। वहीं टीम ने शुक्रवार को पियूष जैन नोट के कन्नौज स्थित पैतृक आवास और कारखानों में भी छापा मारी शुरू की थी जो दूसरे दिन शनिवार दोपहर तक जारी है वही कन्नौज के दूसरे इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा उर्फ रानू के घर और प्रतिष्ठान पर भी छापा मारा गया ।
यहां के 19 घंटे तक छापामारी की कार्रवाई के बाद टीम बड़ी मात्रा में कागजात जब्त करके ले गई है कानपुर स्थित आवास पर छापेमारी बंद करके शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे टीम पीयूष जैन को साथ लेकर निकले थे सुबह तक सर्वोदय नगर स्थित कार्यालय में पीयूष जैन को बिठाकर जांच करने के बाद करीब 6 बजे गोपनीय ढंग से कहीं ले जाने की जानकारी मिल रही है उन्हें कहां ले जाया गया है अभी तक यह बताया नहीं जा रहा है सर्वोदय नगर स्थित कन्नौज के इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा के कानपुर स्थित आवास पर कोई अधिकारी नहीं है चौकीदारी ने यहां किसी के ना आने की बात कही।
- प्रत्येक परिवार को समूह के माध्यम से आजीविका से जोड़े : अतिरिक्त सचिव ग्रामीण…
राजनांदगांव। प्रदेश भाजपा के नेतृत्व व निर्देशानुसार राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू…
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत…
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने…
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में पुरूष…
- आम जनता से जुड़े छोटे-छोटे प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण- विधानसभा अध्यक्ष ने बजट में सम्मिलित…
This website uses cookies.