बस्तर- जवान के लापता होने के बाद उनकी पत्नी हीना कटारिया अपने चार साल के बेटे के साथ उनकी तलाश में जुटी हुई है. हीना मध्यप्रदेश के रतलाम की रहने वाली है. जवान के लापता होने के बाद अब हीना और उनका चार साल का बेटा आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.जगदलपुर में सीआरपीएफ 80 बटालियन के जवान निर्मल कटारिया पिछले एक महीने से लापता है उनके लापता होने व उनकी पत्नी की शिकायत के बाद बोधघाट थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है, लेकिन जवान के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल रहा है.
जवान के लापता होने के बाद उनकी पत्नी हीना कटारिया अपने चार साल के बेटे के साथ उनकी तलाश में जुटी हुई है. हीना मध्यप्रदेश के रतलाम की रहने वाली है.जवान के लापता होने के बाद अब हीना और उनका चार साल का बेटा आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.आर्थिक तंगी भी ऐसी कि मंगलवार की शाम को इनके पास रात के खाने के लिए पैसे नहीं थे.
इसके बाद लापता जवान की पत्नी ने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है देर शाम पत्नी की ओर से जारी किया गया मदद वाला मैसेज सोशल मीडिया में वायरल होने लगा. मैसेज में पेटीएम में अपनी इच्छा के अनुरूप सहयोग करने की अपील लिखी हुई है.इधर लापता जवान के संबंध में बोधघाट पुलिस का कहना है कि जवान को ढूंढने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही जवान को ढूंढकर लाया जायेगा.गौरतलब है कि इससे पहले भी जवान एक बार लापता हो चुका है तब सीआरपीएफ अफसरों ने जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी.
इसके बाद पुलिस उसे ढूंढकर लाई थी और अफसरों को सुपुर्द किया था. बताया जा रहा है कि घर पर आने के कुछ ही घंटों के बाद दोबारा से जवान लापता हो गया है.अफसरों का कहना है कि जवान पारिवारिक कारणों से मानसिक तनाव में है वह बार–बार लापता क्यों हो रहा है इसका पूरा खुलासा जवान के मिलने के बाद ही हो पायेगा.सीआरपीएफ का जवान लापता पत्नी 4 साल के बच्चे को लेकर लोगों से मदद मांग रही है.
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
This website uses cookies.