कवर्धा, 19 जून 2021- छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज शनिवार को कवर्धा के विश्राम गृह में 3 विपत्तिग्रस्त परिवारों को चेक वितरण किया।
वन मंत्री ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवारों के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते है। चेक वितरण करते समय मंत्री श्री अकबर ने परिजनों से भेंट भी की और अपनी संवेदना प्रकट की।
उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया। चेक वितरण के दौरान श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, सभापति श्री प्रमोद लूनिया, श्री चुनवा खान, श्री मोहित माहेश्वरी, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री कौशल कौशिक, श्री जाकिर चौहान, श्री आकाश केशरवानी, श्री विकास केशरी, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री अकबर ने तहसील सहसपुर लोहारा के ग्राम बामी निवासी श्रीमती जानकी बाई की संर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री बाहरू निर्मलकर को 4 लाख रूपए की चेक प्रदान किया। इसी तरह कवर्धा तहसील के ग्राम दुबहा निवासी श्री कुमार साहू की मात को अज्ञात वाहन चालक के द्वारा ठोकर मारने से गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री कुमार साहू को और कवर्धा निवासी विजय सिंह ठाकुर की मवेशी से टकराने से गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती रंजना ठाकुर को 25-25 हजार रूपए का चेक वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री मोहम्मद अकबर जब से विधायक और मंत्री बने है, तब से प्राकृतिक आपदा के सभी प्रकरणों पर तत्परात से कार्यवाही की जा रही और विपदाग्रस्त परिजनों, हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि शीघ्रता से मिल रही है। जितने भी प्रकरण हुए है उनके विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को कठनाईयों को समना करना ना पड़ें इसलिए इस तरह के सभी प्रकरणों को शीघ्रता निराकरण करने के निर्देश दिए है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.