दुर्ग जिले में सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां 13 साल का छात्र फेक आईडी के जरिए कई अकाउंट बनाकर अश्लील फोटो डाल रहा था । इस छात्र ने जब अपने साथ ही पढ़ने वाली लड़की का फेक आईडी बना लिया। तब उसके शिकायत हुई और कार्रवाई भी अमलेश्वर पुलिस ने जब बच्चे से पूछताछ की तो इंटरनेट और सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक बड़ा मामला सामने आया।
जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के रहने वाली नाबालिग छात्रा के माता-पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि छात्रा के नाम पर इंस्टाग्राम फेसबुक में फेक आईडी बनाई गई है । किसी ने व्हाट्सएप की डीपी में लगी फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर उसे एडिट कर इन सभी सोशल साइट पर डाल दिया गया है । इसमें अश्लील फोटो और गंदे मैसेज डालकर लगातार परेशान किया जा रहा है । इस शिकायत पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की।
अमलेश्वर थाना प्रभारी विरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में साइबर सेल दुर्ग को पत्र लिखकर मदद ली गई । उनसे आईपी ऐड्रेस इंस्ट्रूमेंट और मोबाइल किस अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैंडल किया जा रहा है । इसकी जानकारी हासिल की गई । इस दौरान भी लगातार फेक आईडी के माध्यम से अश्लील फोटो डालने की धमकी दी जा रही थी। गाली गलौज भी किया जा रहा था। साइबर सेल की मदद से जिस कंप्यूटर मोबाइल से यह ऐप चलाए जा रहे थे उसका लोकेशन ट्रैक किया गया ।इसके बाद तत्काल छापे की कार्रवाई की गई। पुलिस यह देख कर चौक गई थी बच्ची के साथ पढ़ने वाला 13 वर्ष का नाबालिग लड़का है जो उसे परेशान कर रहा था।
छात्र के कंप्यूटर में कई अश्लील वीडियो और ऐप
पुलिस की जांच टीम यह देखकर हैरान रह गई कि नाबालिग लड़के ने अपने कंप्यूटर में ढेरों अश्लील वीडियो और कई ऐप डाउनलोड कर रखे थे । एडिटिंग वाले ऐप से वह लड़कियों और महिलाओं के फोटो एडिट कर ऐसे फोटो बनाता था इस तरह से उसने कई महिलाओं के नाम से गूगल जीमेल अकाउंट भी बना रखे थे । पुलिस ने सभी सदस्यों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की विवेचना कर रही है । वही नाबालिक लड़के को न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.