अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को घरेलू विवाद के चलते मौत के घाट उत्तार दिया। बता दें कि ये पूरी घटना बीते रात की बताई जा रही है। जहां घरेलू हिंसा के चलते आरोपी पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद जब सुबह आस पास के लोग मृतक के घर पहुंचे तो उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से जब सक्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुन्हा कबूल कर लिया।
मामला सरगुजा के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम कतकालों का है
बता दें कि ये पूरा मामला सरगुजा के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम कतकालों डूमरपारा का है। जहां 45 वर्षीय बिरधन मांझी का पहले तो अपने घरेलू विवाद को लेकर जमकर गुस्सा फूटा फिर उसने अपने घरेलू विवाद को सुलझाने के बजाय आवेश में आकर जाम चढ़ाते हुए जमकर शराब पिया और शराब के नशें में धुत्त होने के बाद अपनी पत्नी से बेहस की जिसके वजह से बात और बिगड़ गई। जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से मरकर पत्नी बीरा मांझी को मौत के घाट उत्तार दिया।
जिसके बाद नशे दूत आरोपी पति घर पर ही सो गया। जब सुबह हुई तो पड़ोसियों ने पाया कि बिरधन मांझी सो रहा है और उसकी पत्नी खून से लथपथ होकर जमीन में मृत पड़ी हुई है। तब पड़ोसियों ने बिरधन मांझी से बात की तो आरोपी बिरधन मांझी ने अपने जुर्म के प्रति बिना किसी पछतावे के बताया कि उसी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा है। जिसके बाद पड़ोसियों ने आनन~फानन में इसकी सूचना सीतापुर पुलिस थाने में दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद सीतापुर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.