देश में नागलोक के नाम से चर्चित जशपुर जिले के लोगों को जहरीले सांपों के साथ रहना पड़ता है। यहां दूरस्थ इलाकों में थोड़ी सी भी असावधानी इनकी जान पर बन आती है, लेकिन सर्पदंश के मामलों में अंधविश्वास से दूर रह कर स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को अपनाने की जागरूकता से काफी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। यहां पत्थलगांव, कोतबा और तपकरा क्षेत्र के सौ से अधिक गांवों में खेत खलिहान और घरों में नाग व करैत नामक सबसे ज़हरीले सांप की प्रजाति कभी भी देखने को मिल सकती है।
सर्पदंश के मामलों के बाद अंधविश्वास और झाड़फूंक के इलाज से मौतों की संख्या में भारी इजाफा को देखते हुए कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने सभी प्रभावित गांवों को चिन्हित कर वहां स्वास्थ्य, राजस्व अमला को भेज कर जागरूकता अभियान पर जोर दिया था। सर्पदंश के मरीजों के लिए एंटीवेनम इंजेक्शन को जीवन दान की अचूक दवा होने का भरोसा होने से अब सर्पदंश के मरीजों के उपचार के लिए उन्हें सीधे अस्पताल लाया जाने लगा है। इसके फलस्वरूप अब सर्पदंश से मौतों के मामले में अप्रत्याशित रूप से कमी आई है।
सर्पदंश के 62 मामले
पत्थलगांव ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ.जेम्स मिंज का कहना है कि इस वर्ष सिविल अस्पताल में सर्पदंश के 62 मामलों में 60 मरीजों के उपचार के बाद उन्हें सकुशल बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि सर्पदंश की घटना के बाद मरीज को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने से काफी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गांव और कस्बों में सर्पदंश के मरीजों के लिए एंटीवेनम इंजेक्शन दवा का भरपूर स्टाक रख दिया जाता है। नागलोक के नाम से चर्चित इस क्षेत्र में साहसी युवाओं की टीम भी लोगों को जागरूक करने के काम में जोरशोर से लगी हुई है।
नागलोक क्षेत्र के लोग घरों में जहरीला सांप दिखाई देते ही इन युवाओं को फोन से सूचना देते हैं, जिसके बाद युवाओं की टीम के सदस्य अपनी नि:शुल्क सेवा के लिए पहुंच जाते हैं। यह टीम जहरीले सांप को सुरक्षित निकाल कर उसे जंगल में छोड़ देते हैं।
इसके साथ युवाओं की टीम ग्रामीणों को झाडफूंक पर कतई भरोसा न करने की समझाइश भी देते हैं। युवाओं की टीम के सदस्य का कहना है पर्यावरण संरक्षण के लिए सांपों की भी अहम जरूरत है। इसी कारण वे लोग घायल अवस्था में मिलने वाले सांपों को पकड़कर पशु चिकित्सालय में उपचार कर समीप के जंगलों में छोड़ देते हैं।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.