छत्तीसगढ़

VISION TIMES : घर में सो रहे तीन बच्चों की दर्दनाक मौत…

मैनपाट के बरिमा में बीती रात आग की घटना में एक साथ तीन मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। तीनों बच्चे घर में सो रहे थे जबकि उनकी मां बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगाकर मोहल्ले में ही किसी दूसरे व्यक्ति के घर खाने पीने गई हुई थी। वहीं बच्चों का पिता कमाने के लिए महाराष्ट्र के पुणे गया हुआ है। दुखद यह है कि आग लगने के बाद बच्चों ने भागने का प्रयास भी किया लेकिन बाहर से दरवाजा बंद था ऐसे में बच्चे आग के बीच आपस में लिपटकर बैठ गए और तीनों की एक साथ जलकर मौत हुई। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद एसपी, एसडीएम, फोरेंसिक व पुलिस की टीम मौके

Advertisements

पर पहुंची थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं और शवों को पीएम उपरांत परिजन के सुपुर्द कर न दिया गया है। मैनपाट विकासखंड के बरिमा पकरी पारा निवासी देवप्रसाद मांझी पत्नी सुधनी, 13 वर्षीय बेटी खुशबू, ४ वर्षीय गुलाबी, 6 वर्षीय सुषमा और 3 वर्षीय रामप्रसाद के साथ रहता था। पिता कुछ दिनों पहले कमाने के लिए महाराष्ट्र के पुणे गया हुआ था और मां बच्चों के साथ अकेली रहती थी। बताया आज रहा है कि शनिवार की रात तीनों बच्चे घर मे खाना खाकर सो गए थे जिसके बाद महिला सुधनी रात 9 बजे घर में बाहर से कुंडी लगाकर मोहल्ले में किसी दूसरे व्यक्ति के घर खाने चली गई थी।

इस बीच ही घर ■ में आग लग गई। रात लगभग ढाई बजे जुब महिला वापस लौटी तो उसका घर जल रहा आ था और लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और जब तक पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती आग से घर जलकर खाक हो गया था। आज सुबह जब घर की आग बुझने पर लोग अंदर पहुंचे तो घर के एक कोने में तीन मासूम बच्चों के जले हुए शव मिले।

इस घटना में गुलाबी, सुषमा व राम प्रसाद की मौत हो गई थी। सहेली के यहां सोई थी बड़ी बेटी : बताया जा रहा है कि महिला की सबसे बड़ी बेटी खुशबू बकरी चराने का काम करती है और अक्सर वो अपनी सहेली के साथ ही सो जाती है। बीती रात भी खुशबू सहेली के घर सोने चली गई थी इसलिए उसकी जान बच गई। अगर बच्ची घर पर होती तो निश्चित रूप से उसकी भी मौत
हो जाती

घर के अंदर से ही लगी आग : आग की घटना के है बाद फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची थी। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन अंदाजा लगाया का रहा है कि घर अंदर ही चूल्हे या किसी चीज में आग जल रही थी। महिला के घर में अंदर से छप्पर में पुआल भी भरा हुआ है

एक साथ लिपटे मिले शव

घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो तीनों बच्चों के शव आपस में लिपटे हुए मिले। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीनों बच्चों ने आग लगने पर भागने का प्रयास किया लेकिन बाहर से दरवाजा बंद था।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: कक्षा तीसरी छठवीं और नवमी की परख परीक्षा आज से…

राजनांदगांव। स्कूली बच्चों की दक्षता जांचने के लिए आयोजित परख परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में…

2 hours ago

बंग्लादेश में हिंदुओं की हत्या,संतो की गिरफ्तारी के विरोध में सर्व हिन्दू समाज का बालोद में आक्रोश रैली…

हिन्दुओ के ऊपर हमले को लेकर हिन्दू समाज मे भारी आक्रोश,बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी…

16 hours ago

राजनांदगांव: रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 13 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित…

राजनांदगांव 03 दिसम्बर 2024। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में रानी…

17 hours ago

राजनांदगांव: जनसम्पर्क विभाग के लिपिक देवेन्द्र यादव एवं सफाई कर्मी बिंदा बाई को सेवानिवृत्त होने पर निगम में दी गई बिदाई…

राजनंादगांव 3 दिसम्बर। नगर निगम के जनसम्पर्क एवं स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत कर्मचारी अधिवार्षिकी आयु…

17 hours ago

This website uses cookies.