रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब मोबाइल की एक मिस्डकॉल पर बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। राज्य विद्युत वितरण कंपनी नए कनेक्शन के लिए यह सुविधा शुरू करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि मार्च 2022 से उपभोक्ता को बिना कंपनी के कार्यालय आए कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। अगर किसी ने कंपनी के संबंधित नंबर पर मिस्ड कॉल भी किया तो उसकी जानकारी लेकर कनेक्शन दे दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक हर्ष गौतम ने बताया, प्रबंधन ने नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन में प्रावधान किए हैं। इसमें उपभोक्ता को बिजली दफ्तर जाए बिना ही आवेदन की सुविधा मिलेगी। उपभोक्ता, ऑनलाइन पोर्टल तथा मोर बिजली एप के जरिए अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकेंगे। जिन लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की समस्या होगी। अथवा उनके पास इंटरनेट नहीं हैं, वे मिस्ड काल से इसका लाभ ले सकेंगे। उपभोक्ता का मिस्ड काल आने पर बिजली कंपनी के कॉल सेंटर का ऑपरेटर पलटकर फोन करेगा।
संबंधित उपभोक्ता से जानकारी लेकर उसका ऑनलाइन फार्म ऑपरेटर ही भरेगा। इस तरह आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी और जांच के बाद कनेक्शन दे दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया, ग्रामीण क्षेत्र के वे उपभोक्ता जो इंटरनेट नहीं चला पाते, अब मिस्डकाल के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आसानी से पूरी कर पाएंगे। मिस्ड कॉल सेवा का नंबर अगले महीने जारी होगा। अधिकारियों ने बताया, नई प्रक्रिया में आवेदन की औपचारिकता पूरी होने के तत्काल बाद उपभोक्ता के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए डिमांड राशि की जानकारी भेजी जाएगी जिसका भुगतान होने के 3 से 5 दिनों के भीतर बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। सर्विस केबल लगने पर तत्काल खंभे से कनेक्शन दे दिया जाएगा।
नए बिजली कनेक्शन में दिक्कत आने पर एनर्जी इंफोटेक सेंटर के अधीक्षण अभियंता आरपी नामदेव से नंबर 0771 2574126 पर संपर्क किया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया, डिमांड राशि भुगतान के बाद नए कनेक्शन देने के लिए शहरी क्षेत्र में तीन दिन तथा ग्रामीण क्षेत्र में पांच दिन का समय तय किया गया है। विभाग ने मैदानी अधिकारियों को मांग के अनुरूप मीटर की उपलब्धता बनाए रखने को कहा है ताकि निश्चित समयावधि के पहले भी कनेक्शन दिए जा सकें। मैदानी अमले को त्वरित गति से कार्य करने पर प्रोत्साहित किया जाएगा इसके लिए कर्मचारी का अंक आधारित मूल्यांकन किया जाएगा।
शासकीय मेडिकल कॉलेज में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और लोक…
विश्व क्षय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न- टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदायराजनांदगांव 25…
- साहू समाज के निर्मित भवन में डोम निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की…
राजनांदगांव के शांति नगर में एक दिल को छू लेने वाली घटना घटी। वहां एक…
कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का होली मिलन हर्षाेल्लास के साथ हुआ संपन्न राजनांदगांव। कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज…
राजनांदगांव , छुरिया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ग्राम जरहामहका में आयोजित कर्मा…
This website uses cookies.