VISION Times – छत्तीसगढ़ के युवाओं को जोड़ने के लिए युवा आयोग छत्तीसगढ़ ने एक बेहतरीन पहल की है। युवाओं के लिए ओपन कांपीटिशन का आयोजन किया गया है। आज भारत रत्न पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर राजीव के सपनों का भारत पर निबंध स्पर्धा की शुरुआत होगी। इसे 31 अगस्त तक लिख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने बताया कि, भारतरत्न स्व. राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तरीय राजीव के स्वप्नों का भारत विषय पर स्कूली छात्र / छात्राओं तथा महाविद्यालयीन ओपन (खुली प्रतियोगिता) वर्गों में आयोजित की जा रही है। इससे हम युवाओं कल्पना को समझेंगे। ताकि हम सब मिलकर राजीव के सपनों का भारत बनाने में काम करें।
प्रदेश की भूपेश सरकार लगातार युवाओं के लिए योजना लागू कर रही है। युवाओं का विकास हो रहा है। रोजगार के नए अवसर सृजन हो रहे हैं। 14 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए नियुक्ति आदेश जारी किया जा रहा है। बिजली कंपनी में ढाई हजार से ज्यादा पदों पर भी युवाओं की भर्ती की जा रही है। आने वाले समय में हजारों पदों पर सरकार भर्ती निकालेगी।
स्पर्धा में शामिल होने वालों के लिए ये दिशा-निर्देश-
-प्रतिभागी को ए-4 साईज के पेपर में निबंध लिखना होगा।
-निबंध लेखन की अधिकतम सीमा स्कूली छात्र / छात्राओं के लिये 1000 शब्द तथा महाविद्यालयीन छात्र / छात्राओं एवं ओपन वर्ग के प्रतिभागियों के लिये 1500 शब्द की होगी।
– निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालयीन ओपन प्रतिभागियों के लिय प्रथम पुरस्कार 31,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपए है।
-स्कूली छात्र-छात्राओं के लिये प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 11,000 रुपए और तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपए है।
-इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे – मैसेज संबंधित प्रतिभागी के वाट्सअप नंबर और पोस्टल पते पर प्रसारित किया जायेगा। उसके पश्चात प्राप्त निबंध स्वीकार नहीं किये जायेंगें।
-निबंध हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में लिखा जा सकता है।
–किसी भी तरह पूछताछ के लिये आयोग व्दारा प्रसारित नंबर 9406051277, कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 0771-2263070 एवं 0771-2263071 पर सम्पर्क किया जा सकेगा। छ.ग. राज्य युवा आयोग के वेवसाइड www.cgyuvaayog.com पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
निबंध लिखने की तिथि 20 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक निधारित है। निबंध 10.09.2021 तक कार्यालय, छ.ग. राज्य युवा आयोग सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉक स्टेडियम (पिच नं. 2) साइंस कालेज मैदान परिसर, रायपुर पिनकोड 492010 में जमा किया जाना है। – प्रतिभागियों को अपना निबंध ई-मेल आई डी info@cgyuvaayog.com पर दिनाक भेज सकते है। निर्णायक समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.