छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्या., अटल नगर, नवा रायपुर में इंटर्नस ( संग्रहण, लाख, प्रसंस्करण, आयुर्वेद, मार्केटिंग ) के एक वर्षीय इंटर्नशीप हेतु राज्य के विभिन्न जिला यूनियनों हेतु साक्षात्कार ( Interview ) के माध्यम से चयन किया जाना प्रस्तावित है । रिक्त पदवार जिला / जिला यूनियन, साक्षात्कार दिनांक एवं समय विवरण निम्नानुसार है ।
इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्त कर सकते हैं।
पदों के नाम (Name of Posts)
पदों की संख्या – 25 पद
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इंटर्न (संग्रहण) –
बी.एस.सी. (कृषि/उद्यानिकी / फॉरेस्ट्री / बायोलॉजी) स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।
इंटर्न (लाख) –
बी.एस.सी. (कृषि/उद्यानिकी / फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।
इंटर्न (मार्केटिंग) –
बी. ए. एम. एस. स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण |
इंटर्न (आयुर्वेद)
बी.ई./बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी/ मैकेनिकल / कृषि इंजीनियरिंग) स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।
इंटर्न (प्रसंस्करण ) –
एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट / इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग / मार्केटिंग मैनेजमेंट में स्नात्कोत्तर न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण ।
वेतनमान
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10,000 – 15,000/- वेतनमान दिया जायेगा ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
• साक्षात्कार दिनांक : 13.03.2023 एवं 14.03.2023
• समय: प्रातः 11:00 बजे से
• स्थल : संबंधित जिला / जिला यूनियन के वन वृत्त कार्यालय
महत्वपूर्ण दस्तावेज
आधार कार्ड रंगीन
पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.