भिलाई, । एक ज्वेलरी शॉप के मालिक को 15 लाख रुपए का चूना लगा। दरअसल ज्वेलरी दुकान के संचालक ने शहर के ही एक कारीगर को सोने के जेवर छिलने के लिए दिए थे। इतने सारे जेवर देखकर उसकी नियत बिगड़ी और वह पूरे जेवर लेकर फरार हो गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक ब्राम्हण पारा दुर्ग निवासी प्रसन्नजीत भौमिक की सदर बाजार में पीयूष ज्वेलर्स नाम की दुकान है। यह पूरा मामला जनवरी का है। प्रसन्नजीत ने सोने के 24 हार व दो झुमके छिलाई के लिए बाबू ऊर्फ शेख मिनहाजुद्दीन के दुकान पर दिया था। जिसका कुल वजन 390 ग्राम है। जब जेवर वापस लेने पहुंचा तो दुकान दार बाबू ने बताया कि उसके सारे जेवर उसका कारीगर शेख इजाजुल हक लेकर भाग गया है।
दुकानदार की बात सुनकर पहले तो ज्वेलरी संचालक सकते में आ गया। लगभग 15 लाख रुपए के जेवर वह भी कारीगर के भरोसे छोड़ने वाले दुकानदार के साथ उसकी तलाश शुरू की गई। कारीगर शेख इजाजुल हक हुगली जिला कोलकाता का रहने वाला है। पहले तो उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन कोई बात नहीं हुई। इसके बाद हुगली जाकर उसका पता लगाया गया लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। भौमिक ने पुलिस को बताया कि दुकानदार बाबू जिम्मेदारी नहीं ले रहा और जेवर भी नहीं लौटा रहा है।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रशन्नजीत की रिपोर्ट पर शेख इजाजुल हक के खिलाफ धारा 406 के तहत अपराध दर्ज किया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया है कि ज्वेलरी संचालक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों का लोकेशन पता लगाया जा रहा है। वहीं इसमें सायबर सेल की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
नशीली टेबलेट पर डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाहीअवैध रूप से नशीली टेबलेट बिक्री करते बिहार राज्य…
कमला कालेज में वार्ड नं. 20,21,22,44 व 45 के लिये 14 मई को समाधान शिविर…
वार्ड निरीक्षण - वार्ड मे साफ सफाई एवं नाला सफाई देख आयुक्त ने बारिश के…
जिला पंचायत सभापति बिरम रामकुमार मंडावी ने भूमिका साहू कक्षा दसवीं में 97.67 प्रतिशत अंकों…
➡️ वार्ड पार्षद आलोक श्रोती की पहल पर 124 नागरिकों का आधार अपडेट हुआ राजनांदगांव…
राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव ने शहर के शंकरपुर वार्ड में जनसंपर्क के दौरान 12वीं बोर्ड…
This website uses cookies.