भिलाई कैलाश नगर दुर्ग में छोटे भाई की हत्या कर बड़े भाई व पूरे परिवार ने उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया । बीती रात की इस घटना के बाद आरोपी के साथ ही पूरा परिवार शव को ठिकाने लगाने में लग रहा क्योंकि आत्महत्या का मामला बताया जा रहा था इसलिए सुबह शव का पोस्टमार्टम हुआ जिसमें चोट के निशान मिले इसके बाद बड़े भाई ने हत्या की बात मानी इस मामले में पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है ।
मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर थाना दुर्ग क्षेत्र के कैलाश नगर में 11 व 12 नवंबर की दरमियानी रात को राजेश यादव नाम के युवक की उसके बड़े भाई शैलेंद्र यादव ने हत्या कर दी । हत्या के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया लेकिन वह सफल नहीं हो सका दूसरे दिन मोहन नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और परिवार का बयान लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस दौरान भी परिवार वालों के साथ शैलेंद्र यादव ने भाई द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात ही बताई गई हालांकि पीएम रिपोर्ट में चोट के निशान मिले और पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की इसके बाद शैलेंद्र टूट गया और पूरी सच्चाई बता दी शैलेंद्र यादव ने बताया कि उसका छोटा भाई शराब पीने का आदी था
और अक्सर शराब पीकर घर में सभी से विवाद करता था मारपीट करना आम बात हो गई यही नहीं वह अपनी भाभी पर भी बुरी नजर रखता था उसकी हरकतें दिनों दिन बढ़ते जा रही थी काफी समझाने के बाद भी समझ नहीं रहा था 11 नवंबर की रात को भी शराब के नशे में वह घर पर गाली गलौज व मारपीट कर रहा था इस बीच उसकी हत्या हो गई फिलहाल इस मामले में आरोपी शैलेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया गया है मोहन नगर पुलिस विवेचना कर रही है।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.