छत्तीसगढ़

VISION TIMES : जुआरियों पर सरकारी शिकंजा, ऑनलाइन जुआ खिलाते मिले तो जमानत नहीं मिलेगी…

छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 में गैरजमानती धाराओं को जोड़ा

Advertisements

छत्तीसगढ़ में अब ऑनलाइन जुआ खेलने और खिलाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध विधेयक 2022 विधानसभा में पारित हो गया है। इस नये अधिनियम में ऑनलाइन जुए को जोड़ा गया है।

बता दें कि पहले अधिनियम में ऑनलाइन जुआ परिभाषित नहीं था। नए अधिनियम के तहत अगर कोई ऑनलाइन जुआ खिलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे सात साल तक सजा हो सकती है। नए कानून में गैरजमानती धाराओं के जुड़ने से अब आरोपी को जमानत भी नहीं मिलेगी।

इसके अलावा पुराने अधिनियम में तय किए गए जुआ खेलने वालों की सजा और जमानत राशि दोनों को भी बढ़ाया गया है।

गैरजमानती धाराएं भी जोड़ी गईं :

अधिनियम के संशोधन के पहले तक जुआ प्रतिषेध अधिनियम के सभी अपराध संज्ञेय तथा जमानती थे। वर्तमान अधिनियम में कार्रवाई के लिए कड़े प्रावधान करते हुए जुआ घर का स्वामी होना (धारा-4), जुआ खिलाना (धारा-6 ), ऑनलाइन जुआ खिलाना (धारा -7), विज्ञापन प्रतिषेध का उल्लंघन ( धारा-11 ) और कंपनी द्वारा अपराध ( धारा-12 ) को संज्ञेय तथा गैरजमानती अपराध बनाया गया है।

ऑनलाइन जुए की नई परिभाषा

नए कानून में जुआ घर की परिभाषा में ऑनलाइन जुआ प्लेटफार्म शब्द जोड़ा गया है। उपकरण की परिभाषा में इलेक्ट्राॅनिक अभिलेख, डिवाइस, मोबाइल एप, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर ऑफ फंड्स शब्द जोड़े गये हैं। पुराने अधिनियम में ऑनलाइन जुआ के लिए दण्ड का कोई प्रावधान नहीं था। अब पृथक से दण्ड का प्रावधान किया गया है। जिसमें 1-3 वर्ष की जेल एवं 50 हजार से 5 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। बार-बार अपराध के लिए 2-7 वर्ष तक जेल और 1-10 लाख तक का जुर्माने हो सकता है।

ये सजा पहले नहीं थी

ऑनलाइन जुआ के लिए यदि कोई व्यक्ति खाता उपलब्ध कराता है तो अब वह दण्डनीय अपराध है।
गिरफ्तार किए गए लोगों के द्वारा मिथ्या नाम व पता देने पर कारावास की सजा चार माह से बढ़ाकर छह माह कर दी गई है या पांच हजार रुपए तक का जुर्माना लगेगा।
नए अधिनियम में विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उल्लंघन करने पर तीन साल की जेल और पचास हजार तक का जुर्माना देना होगा।
वर्तमान अधिनियम मे कंपनी द्वारा अपराध को दण्डनीय बनाया गया है। इससे पहले कंपनी के द्वारा अपराध किए जाने पर कोई दण्ड नहीं था।

सख्त हो गया है जुए का कानून

पहले सड़क मार्ग पर जुआ खेलते पकड़े जाने पर 100 रुपए का जुर्माना या 4 महीने की जेल होती थी।
जुआ घर स्वामी होने पर में पहली बार में 6 माह की जेल या एक हजार रुपए जुर्माना था।
बार-बार पकड़े जाने पर एक साल की जेल और दो हजार रुपए तक जुर्माना लगता था।
जुआ घर में खेलते हुए पकड़े जाने पर 500 रुपए का जुर्माना या 4 माह की जेल थी।
मटका जुआ/सट्‌टा खेलते पकड़े जाने पर 6 माह की जेल और एक हजार रुपए जुर्माना था।
बार-बार पकड़े जाने पर एक साल तक की जेल और 50 हजार रुपए जुर्माना था।
अब

6 महीने की सजा एवं तीन से दस हजार रुपए तक का जुर्माना देना होगा।
तीन साल तक की सजा और 50 हजार रुपए तक का जुर्माना देना होगा।
दो से पांच साल तक की जेल होगी और जुर्माना एक लाख लगेगा।
6 माह की जेल और 10 हजार रुपए जुर्माना कर दिया गया है।
तीन साल तक की जेल और 10 हजार से एक लाख रुपए तक जुर्माना लगेगा।
पांच साल तक की जेल अौर पांच लाख रुपए तक का जुर्माना लगेगा।

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

4 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

4 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

4 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

4 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

4 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

6 hours ago

This website uses cookies.