धमतरी,। नगरी रोड में केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें ट्रक ने कार को ठोकर मार दी। कार सवार नगरी निवासी मां- बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी गंभीर रूप से घायल है, जिसे रेफर किया गया। कार ड्राइवर को मामूली चोट आई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि करीबन 11545 बजे ग्राम सियादेही अन्नपूर्णा राइस मिल के पास धमतरी से नगरी तरफ जा रही स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 05 एस 6300 को नगरी की तरफ से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 5774 का चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कर स्विफ्ट कार को सामने से ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया।
स्विफ्ट कार में सवार नीलिमा चोपड़ा पति भश चोपड़ा 45 साल, भव्य चोपड़ा पिता भावेश चोपड़ा 12 साल निवासी नगरी जिला गतरी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बेटी भूमिका चोपड़ा पिता भावेश गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे 108 वहां के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया,
वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। केरेगांव थाना प्रभारी एएसआई प्रदीप सिंह ने बताया कि सियादेही के पास राइस मिल के सामने ट्रक ने कार को को ठोकर मार दी। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया । ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
राजनांदगांव 22 मार्च 2025। सीआरसी ठाकुरटोला के सभागार भवन में 25 एवं 26 मार्च 2025…
- ग्रामीणों को जल संरक्षण व संवर्धन के लिए किया गया प्रोत्साहितराजनांदगांव 22 मार्च 2025।…
प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण- निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण कर वृहद गृह प्रवेश कराये जाने…
- जल सरंक्षण के लिए ग्रामीणों ने लिया संकल्प- ग्रामीणों को जल संरक्षण, स्वच्छता एवं…
*उन्होंने कहा कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है** मोहला/ जिला…
राजनांदगांव / छुरिया - जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के…
This website uses cookies.