भिलाई डबरापारा खुर्सीपार के पास कर सुबह डंफर की चपेट में आने से स्कूटी सवार मां बेटे की मौत हो गई । हादसा सुबह 7:30 बजे से 8:00 बजे के बीच की है हादसे के बाद काफी देर तक जामकी स्थिति रही। खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को मरच्यूरी भेजा । मृतकों की पहचान पुराना निवासी शशि मिश्रा 50 पर अश्वनी मिश्रा 30 वर्ष के रुप में हुई है।
खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराना निवासी अश्वनी मिश्रा अपनी मां शशि मिश्रा के साथ कल सुबह घर से निकला वह डबरा पारा चौक पर व ट्रांसपोर्ट नगर रोड की ओर मोड़ा इस दौरान सामने से आ रहे डंपर क्रमांक सीजी 12 सी 0817 मैं उसके स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई हादसे की भयावह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सड़क पर शव के चीथड़े उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को समेटा और मरच्यूरी भेजा। इस दौरान डबरा पारा चौक पर काफी देर तक जाम की स्थिति रही। हादसे के बाद डंपर सवार डंपर सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इधर खुर्सीपार पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क किया है। थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि डंपर की ठोकर से पुरैना निवासी मां बेटे की मौत हो गई है।
हादसा चौक पर स्कूटी मोड़ते समय हुआ। विपरीत दिशा से… आ रही डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक फरार हो गया है। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई कर शवों को मरच्यूरी भेज दिया है। हादसे के कारण दोनों के शव क्षत विक्षत हो गए हैं। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को चन्द घंटे के भीतर भेजा गया सलाखों के…
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
This website uses cookies.