VISION TIMES : दुर्ग टप्पा तालाब के पास मिली युवक की लाश, मामला प्रेम प्रसंग का…

भिलाई दुर्ग के टप्पा तालाब के पास युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है पुलिस ने इस मामले में मोहल्ले के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण मोहल्ले की युक्ति से मृतक युवक का प्रेम संबंध बताया जा रहा है । इससे नाराज लोगों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया और आराम से घर जाकर सो गए।

Advertisements


मंगलवार को सुबह दुर्ग के टप्पा तालाब के पास एक युवक की लाश मिली। लोगों ने उसे तालाब से निकाला था सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि युवक की हत्या की गई है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे शव को पीएम के लिए भेजने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस को जल्दी सफलता मिल गई इस मामले में पुलिस ने मृतक युवक के मुहल्ले के ही 3 युवकों को गिरफ्तार किया है

इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी संजय दुबे ने बताया कि मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा का मोहल्ले की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 18 अप्रैल को रात को 11:00 बजे उसे घर से बाहर घूमते देखा गया था वह अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था उसे मोहल्ले का युवक बलदाऊ उर्फ हर्ष ने देख लिया।


इसके बाद प्रकाश ठाकुर तो वहां से चला गया लेकिन इधर हर्ष सारथी ने उसे मारने की योजना बना ली इसके लिए उसने अपने दोस्त लल्लन सारथी और मेरे साथी की मदद ली । उसी रात तीनों 2:00 बजे एक जगह मिले तीनों प्रकाश ठाकुर के पास पहुंचे जो कि हनुमान मंदिर के पास बैठा हुआ था तीनों प्रकाश ठाकुर को शौच के बहाने तालाब के पास ले गए प्रकाश ठाकुर को इनके इरादों की भनक नहीं लगी ।

तब का तालाब के पास पहुंचते ही तीनों युवकों ने प्रकाश को जमीन पर गिरा दिया । दो युवकों ने उसके हाथ पैर पकड़ लिए और हर्ष सारथी ने प्रकाश ठाकुर के गले की चैन से उसका गला घोट दिया इससे कुछ देर में उसकी मौत हो गई ।

इसके बाद तीनों युवक उसके शव को टप्पा तालाब में फेंक कर अपने-अपने घर जाकर सो गए घटना की एफआईआर के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया था। पुलिस को सफलता मिली और तीनों आरोपी पकड़े गए।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

16 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

18 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

22 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

22 hours ago

This website uses cookies.