भिलाई दुर्ग के टप्पा तालाब के पास युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है पुलिस ने इस मामले में मोहल्ले के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण मोहल्ले की युक्ति से मृतक युवक का प्रेम संबंध बताया जा रहा है । इससे नाराज लोगों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया और आराम से घर जाकर सो गए।
मंगलवार को सुबह दुर्ग के टप्पा तालाब के पास एक युवक की लाश मिली। लोगों ने उसे तालाब से निकाला था सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि युवक की हत्या की गई है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे शव को पीएम के लिए भेजने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस को जल्दी सफलता मिल गई इस मामले में पुलिस ने मृतक युवक के मुहल्ले के ही 3 युवकों को गिरफ्तार किया है
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी संजय दुबे ने बताया कि मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा का मोहल्ले की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 18 अप्रैल को रात को 11:00 बजे उसे घर से बाहर घूमते देखा गया था वह अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था उसे मोहल्ले का युवक बलदाऊ उर्फ हर्ष ने देख लिया।
इसके बाद प्रकाश ठाकुर तो वहां से चला गया लेकिन इधर हर्ष सारथी ने उसे मारने की योजना बना ली इसके लिए उसने अपने दोस्त लल्लन सारथी और मेरे साथी की मदद ली । उसी रात तीनों 2:00 बजे एक जगह मिले तीनों प्रकाश ठाकुर के पास पहुंचे जो कि हनुमान मंदिर के पास बैठा हुआ था तीनों प्रकाश ठाकुर को शौच के बहाने तालाब के पास ले गए प्रकाश ठाकुर को इनके इरादों की भनक नहीं लगी ।
तब का तालाब के पास पहुंचते ही तीनों युवकों ने प्रकाश को जमीन पर गिरा दिया । दो युवकों ने उसके हाथ पैर पकड़ लिए और हर्ष सारथी ने प्रकाश ठाकुर के गले की चैन से उसका गला घोट दिया इससे कुछ देर में उसकी मौत हो गई ।
इसके बाद तीनों युवक उसके शव को टप्पा तालाब में फेंक कर अपने-अपने घर जाकर सो गए घटना की एफआईआर के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया था। पुलिस को सफलता मिली और तीनों आरोपी पकड़े गए।
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
68वीं राष्ट्री शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता - समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आज राजनांदगांव 21 नवम्बर…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। वन एवं जलवायु विभाग द्वारा वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत…
- किसानों द्वारा रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा खाद का…
This website uses cookies.