भिड़ंत इतना जबर्दस्त की तीन के मौके पर मौत तो वहीं एक की अस्पताल में।
राजनांदगांव / छुरिया विकासखंड के समीपस्थ ग्राम बोईरडीह के पुलिया (डोंगरगांव जाने वाले मार्ग) मे दो मोटरसाइकिल के आपस में जबर्दस्त भिड़ंत से चार लोगों की मौत हो गई वहीं एक घायल को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभिक इलाज के बाद राजनांदगांव रिफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पांडेटोला निवासी मोमेंद्र कुंजाम पिता मुकेश कुंजाम 24, शिव नेताम पिता कृष्णा नेताम 24 वर्ष, तिलक मंडावी कलीराम मंडावी 52 वर्ष। तीनों व्यक्ति मोटरसाइकल मे छुरिया की ओर से अपने गांव पांडेटोला जा रहे थे वही बोईरडीही निवासी दिलीप कुमार 28 वर्ष ,हितेश कुमार पिता ढालसिंह चौरे 21 वर्ष डोंगरगांव कि ओर से रहे थे कि शिकारीमहाका बोईरडिह पुल के पास दोनों मोटरसाइकिल में भीषण भिड़ंत हो गया
जिससे दोनों मोटर साइकिल में सवार पांच व्यक्तियो में से तीन युवकों का घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दो घायलों को तत्काल 108 की मदद से प्राथमिक इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया लाया गया। वहीं सुचना के उपरांत तत्काल छुरिया पुलिस व 112 घटना स्थल पहुंच सड़क पर पड़े शवों को पिकअप की मदद से पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
वहीं अस्पताल पहुंचे एक घायल युवक के सर में ज्यादा मार लगने के चलते वह अस्पताल में दम तोड़ दिया वहीं एक घायल को समुचित इलाज के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया। मिली जानकारी अनुसार चार मृतक युवकों में मोमेंद्र कुंजाम, शिव नेताम, दिलीप गोड, हितेश कुमार चौरे की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति तिलक मंडावी घायल हो गए हैं जिसको राजनंदगांव रिफर कर दिया गया है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम काराने के बाद चारों शवों को परिजनों को सौंप दिया है ।दोनों गांव पांडेटोला और बोईरडीह में मातम का माहौल है। छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली में इस प्रकार दर्दनाक घटना से आसपास के गांव में भी मातम छाया हुआ है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.