कार उछल कर एक सांईड से दूसरे सांईड पर आ गई
। हादसे में महिला की मौत हो गई है
कार में सवार परिवार रायपुर जा रहा था
धमतरी, । हादसे के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।तत्काल घायलों को अस्पताल ले जाया गया।इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
दरअसल धमतरी जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोडेबोड़ पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसा नेशनल हाईवे पर हुई है। कार रायपुर की ओर जा रहा था।इस दौरान कार ने पहले मोपेड को ठोका। इसके बाद कार उछल कर डिवाइडर को पार कर दूसरे लाइन रोड पर आ गई।
और मजदूर से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मारी। ठोकर से कार का इंजन फट जाने से ऑयल और पेट्रोल फैल गया। गनीमत रही की रोड पर फैले पेट्रोल और ऑयल पर आग नही लगी। और सही सलामत घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति बन गई थी जिसको पुलिस मौके पर पहुंची और नेशनल हाईवे को स्थिर कराया।
बिरेझर चौकी से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार देवांगन परिवार जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे थे।जिसमे पति पत्नी, और इनके दो लड़के सवार थे। तभी एक मछुआरा नेशनल हाईवे को क्रॉस कर रहा था।मोपेड में सवार मछुआरे को बचाने के चक्कर में कार मोपेड को ठोकर मारी। इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई। और कार डिवाइडर से उछल कर नेशनल हाईवे की दूसरी लाइन रोड पर चली गई। वही रायपुर की ओर से मजदूर से भरा ट्रैक्टर आ रहा था। गांव की तरफ टर्निंग ले रहा था।
कार ट्रेक्टर से टकरा गई। मोपेड में सवार ईश्वर तारक और ट्रेक्टर चालक श्रीराम साहू पिता लतखोर साहू। कार में सवार संध्या देवांगन पति मनोज देवांगन । और उनके पुत्र सुमित देवांगन ,अमन देवांगन। गंभीर रूप से घायल हो गए। और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। इस दौरान कार में सवार संध्या देवांगन पति मनोज देवांगन की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार ट्रेक्टर से टकराने से कार का इंजन फट गया। जिससे रोड में ऑयल और पेट्रोल फैल गई गनिपत रही कि हादसे में आग नही लगी।
झाड़ीखैरी क्षेत्र के 900 से अधिक किसानों ने जैविक खेती कर पूरे जिले को दी…
टोल-फ्री नंबर द्वारा किया जा रहा शिकायतों का निराकरणराजनांदगांव 29 मार्च 2025। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी…
राजनांदगांव 29 मार्च। नागरिकों के मनोरंजन के लिये नगर निगम द्वारा रानी सागर के पास…
आज महापौर श्री यादव पठानपारा, सारथी पारा व शिकारी पारा पहॅुचजनता से रूबरू हो पानी…
गंज मण्डी में व्यपारियों से खाद्य अपशिष्ट को कांजी हाउस में भेजने की चर्चा राजनांदगांव…
राजनंादगांव 29 मार्च। चेटीचंद-झूलेलाल जी की जयंती के पावन पर्व पर सिंधी समाज के समाजिक…
This website uses cookies.