बालोद पुलिस ने जिले के अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम चिरचार में हुई नगदी एवं सोने-चांदी के गहनों की चोरी का खुलासा किया है इस मामले में पुलिस ने गांव के ही एक नाबालिक को गिरफ्तार कर उसे किशोर न्यायालय में पेश किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 09 फरवरी को ग्राम चिरचार निवासी खोमिन बाई देशमुख पिता स्व. पोषण लाल देशमुख (53 वर्ष) ने थाना अर्जुन्दा आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 08 फरवरी की सुबह 08 बजे वह अपने घर के अंदर कमरा में ताला लगाकर अपने गांव के तालाब पार में रोजगार गांरटी में काम करने गई थी।
शाम 04:00 बजे जब घर आयी तो देखी कि बरामदे में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखी तो पटाव के उपर का पल्ला निकला हुआ था तथा कमरे में रखे लकड़ी के आलमारी का दरवाजा खुला था। सामान बिखरा हुआ था तथा आलमारी में रखे नगदी रकम 12500 रू, पुरानी इस्तेमाली 38 तोला चांदी का करधन कीमती 17000 रू, पुरानी इस्तेमाली सोने का खुटी दो नग पुरानी इस्तेमाली नाक की फुल्ली एक नग जुमला
चार ग्राम कीमती 13000 रू कुल जुमला कीमती 42500 रू को कोई अज्ञात चोर था। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही बालक से पूछताछ किया गया जिसने अपराध घटित करना कबूल विधिविरूद्ध संघर्षरत बालक का मेमोरेण्डम कथन लिया गया
जो 08 फरवरी के 09:00 बजे करीबन खोमिन बाई के मकान के पठउंवा के पठाव को लोहे के कुदारी व पयसूल से उखाड़कर कमरा अंदर प्रवेश कर लकड़ी के आलमारी में रखे 12500 रू नगदी व चांदी के करधन को चोरी कर अपने घर के कमरा के पेटी में रखना बताया। 3000 रू नगद व चांदी के करधन तथा अपराध में प्रयुक्त लोहे के पयसूल व लोहे के कुदाली को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया
नाबालिग ने 9500 रू को अपने दोस्तों के साथ खाने पीने में खर्च करना बताया। विधिविरूद्ध संघर्षरत बालक के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत सिद्ध पाये जाने से बालक का सामाजिक पृष्ठ भूमि तैयार कर माननीय किशोर न्यायालय बालोद के समक्ष पेश किया गया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.