नवोदय विद्यालय समिति ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है इस गवर्नमेंट जॉब पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
हाल ही में NVS ने नवोदय विद्यालय समिति भर्ती से संबंधित निम्नलिखित रिक्तियों हेतु एक नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है।
पदनाम :-
• सहायक आयुक्त (ग्रुप -A) – 05
• सहायक आयुक्त (प्रशासन) (ग्रुप -A) – 02
| महिला स्टाफ नर्स (ग्रुप B) – 82
• सहायक अनुभाग अधिकारी (ग्रुप C) 10
लेखापरीक्षा सहायक (ग्रुप C) – 11
जूनियर अनुवाद अधिकारी (ग्रुप B) – 04
जूनियर अभियंता (सिविल) (ग्रुप C) – 01
आशुलिपिक (ग्रुप C) – 22
कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप C) – 04
खानपान सहायक (ग्रुप C) – 87
जूनियर सचिवालय सहायक (ग्रुप C) – 08
जूनियर सचिवालय सहायक (ग्रुप C) – 622
इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर (ग्रुप C) – 273
लैब अटैन्डेंट (ग्रुप C) – 142
मेस हेल्पर (ग्रुप C) – 629
मल्टी टास्किंग स्टाफ (ग्रुप C) – 23
कुल पदों की संख्या- 1925 पद।
अंतिम तिथि
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले एनवीएस एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित है।
पात्रता और आयु सीमा:- इस नवोदय विद्यालय समिति भर्ती के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/ विश्वविद्यालय से 10वीं, 12वीं, ITI, स्नातक डिग्री, डिप्लोमा / नर्सिंग सर्टिफिकेट, इंजीनियरिंग (डिग्री/ डिप्लोमा), मास्टर डिग्री होना चाहिए।
आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया और वेतनमान:- इस NVS पर सही उम्मीदवार के चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा/ दस्तावेज सत्यापन या साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा और उपरोक्त में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवार को 18000-209200 का वेतनमान मिलेगा।
आवेदन शुल्क :-
• सामान्य वर्ग (General) हेतु : 750-1500
• अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु : 750-1500
• अजा/अजजा (SC/ST) हेतु : 750-1500
महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : बहुत जल्द अपडेट होगी
आवेदन की अंतिम तिथि : बहुत जल्द अपडेट होगी।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.