VISION TIMES : नेपाल विमान हादसा , 68 शव बरामद , यात्रियों में पांच भारतीय…

अब तक क्या पता है

Advertisements

नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे के करीब एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया अब तक 68 शव बाहर निकाले गए हैं.

72 सीटों वाले इस विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे सवार

विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे

विमान में नेपाल के 53, रूस के चार, कोरिया के दो और आयरलैंड, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के एक-एक यात्री सवार थे.

नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक आयोग बनाया है.

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के क़रीब यती एयरलाइंस का एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी और लैंडिंग के पहले

दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बचाव में लगे अधिकारियों ने बताया है कि अब तक 68 लोगों के शव निकाले गए हैं.
नेपाली सेना के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भन्डारी ने कहा, “शुरुआत में ऐसा लगा था कि पाए गए लोगों में से कुछ जीवित हैं. लेकिन हमें अभी तक कोई घायल नहीं मिला है.”

इससे पहले कास्की के सहायक मुख्य जिला अधिकारी गुरुदत्त ढकाल ने बताया था, “गंभीर हालत में मिले दो लोगों को जिंदा बचा लिया गया और अस्पताल भेज दिया गया. “

हादसे को लेकर नेपाली सेना के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भन्डारी ने जानकारी दी, “विमान पोखरा हवाईअड्डे से डेढ़ किलोमीटर दूर सेती नदी के पास एक गहरे खाईनुमा गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. 120 रेंजर्स और क़रीब 180 जवानों को राहत कार्य के लिए लगाया गया है. विमान में आग लग गई.”

अधिकारियों के मुताबिक विमान में लगी आग को अब लगभग बुझा लिया गया है. नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय आयोग गठित किया है. हादसे को लेकर सोमवार को शोक में सार्वजनिक अवकाश का एलान किया गया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में हादसे के पहले विमान घनी आबादी वाले इलाके में कम ऊंचाई पर उड़ता दिखता है और फिर तेज़ी से नीचे आते नज़र आता है.

विमान ने 10 बजकर 32 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी. विमान के साथ आख़िरी संपर्क 10 बजकर 50 मिनट पर हुआ था. लैंडिंग के वक्त विमान क्रैश हो गया.

कास्की के असिस्टेंट प्रमुख ज़िला अफ़सर गुरुदत्त ढकाल ने बताया, “सेती नदी के आसपास लापता लोगों की तलाश करने के लिए बचावकर्मी रस्सियों के सहारे नीचे उतरे हैं. “

बीबीसी हिंदी

हादसे के बाद नेपाल में मौजूद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

काठमांडू -दिवाकर शर्मा:+977-9851107021 पोखरा – लेफ्टिनेन्ट कर्नल शशांक त्रिपाठी: +977-

9856037699

दूतावास का कहना है कि वो स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और स्थिति पर नज़र बनाए हुए

हैं.

पांच भारतीय यात्री भी थे

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरुला ने बताया है कि यात्रियों में नेपाल के 53 और भारत के पांच लोग शामिल थे.

इनके अलावा रूस के चार, कोरिया के दो और आयरलैंड, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के एक- एक यात्री सवार थे.

निरुला ने बताया है कि बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा, “अभी हम और जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, तेज़ी से बचाव कार्य किया जा रहा है.”

नेपाल में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा है कि काठमांडू से पोखरा की तरफ जानेवाला यती एयरलाइन्स का ATR-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार विमान में पांच भारतीय भी थे.

68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य

इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा था कि 72 सीटों वाला एक यात्री विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास क्रैश हो गया. इसके बाद एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

एजेंसी ने काठमांडू पोस्ट के हवाले से कहा है कि विमान में कुल 68 यात्री थे और चालकदल के चार सदस्य सवार थे. यती एयरलाइन्स का ये विमान पुराने एयरपोर्ट और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच क्रैश हुआ है..

पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया है कि विमान के लैंड करने में 10 से 20 सेकंड ही बचे थे.

उन्होंने बीबीसी को बताया, “हादसे के बाद नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और पुरने घरेलू एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. अभी ये कहना संभव नहीं है कि एयरपोर्ट पर सामान्य काम कितनी देर में बहाल होगा.”

राहत कार्य जारी

एएफ़पी ने यती एयरलाइन्स के प्रवक्ता सुदर्शन बारतुला ने कहा है, “विमान में 68 यात्री के साथ चार क्रू मेम्बर थे. अब तक कहा नहीं जा सकता हादसे में कितने लोग बचे हैं.”

सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये इस घटना से जुड़ा वीडियो है.

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, “यती एयरलाइन्स का विमान ANC ATR यात्रियों के लेकर काठमांडू से पोखरा जा रहा था. इसमें 72 लोग सवार थे. मैं सुरक्षाकर्मियों, नेपाल सरकार की अन्य एजेन्सियों और आम लोगों से अपील करता हूं कि वो राहत और बचाव कार्य में मदद करें. “

प्रधानमंत्री ने कैबिनेट मंत्रियों की आपात बैठक भी बुलाई.

2022 का हादसा इसके पहले मई 2022 में नेपाल में तारा एयरलाइन्स का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

तब विमान में सवार रहे 22 लोगों की मौत हो गई थी. वो विमान पोखरा से जोमसोम जा रहा था.।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : पार्रीखुर्द के बच्चों ने लगाया स्टॉल और मनाया आनंद मेला उत्सव…

राजनांदगांव।चाचा नेहरू की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द…

47 mins ago

मोहला : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू…

         मोहला 21 नवंबर 2024। मोहला-मानपुर-अं.चौकी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा…

55 mins ago

मोहला : गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों के लिए जवाबदारी तय की जाएगी…

कलेक्टर ने ली निर्माण एजेंसियों की बैठक - स्वीकृत विकास कार्यों में प्रगति लाने गंभीरता…

58 mins ago

VISION TIMES : झाड़ फूंक के नाम पर ढोंगी बाबा ने नाबालिक छात्रा से किया दुष्कर्म…

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक छात्रा के साथ झाड़ फूंक करने को लेकर एक…

2 hours ago

VISION TIME : बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को दी चेतावनी…

 थाना डोंगरगढ़, बोरतलाब एवं ओ0पी0 चिचोला क्षेत्र के बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त…

4 hours ago

VISION TIMES: हेयर ड्रायर के फटने से सैनिक की पत्नी ने गंवाई दोनों हाथ…

बागलकोट । कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना हुई. जहां…

5 hours ago

This website uses cookies.