भिलाई सुपेला दक्षिण गंगोत्री के पीछे रेल पटरी पर क्षत विक्षत मिली लाश की शिनाख्त कर ली गई है । मृतक महिला मौसमी बाई आत्महत्या करने के एक दिन पहले ही अपने पति, सास व ससुर के खिलाफ सुपेला थाना में शिकायत की थी। उसकी शिकायत पर सुपेला थाना पुलिस सर्कस मैदान स्थित डेरा पहुंचकर समझाइश देकर लौट गए। जबकि पीड़ित महिला पुलिस वालों के सामने अपनी छोटी सी बच्ची को लेकर गिडगिडाते रही और दूसरे दिन सुबह आत्महत्या कर ली।
सुपेला थाना पुलिस के अनुसार ससुराल वाले मौसमी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे पुलिस ने मृतिका मौसमी बाई के पति जैउनु , ससुर छोटे सिंह व सास हीरा पति चित्तौड़िया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में धारा 304 बी,व 34 के तहत अपराध दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया । जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया ।
हालांकि घटना के बाद से तीनों भाग निकले थे लेकिन पुलिस ने मृतिका के 9 अंक मोबाइल नंबर में 0 से 9 तक के अंक नंबर को आखिर में जोड़कर उसके परिजनों का पता लगाया तब जाकर मृतिका के मायके वाले भिलाई पहुंचे और फिर प्रताड़ना का खुलासा हो सका। विदित हो कि 19 जनवरी को सुबह दक्षिण गंगोत्री के समीप रेलवे पटरी पर महिला का शव पड़ा था पुलिस ने शव का पंचनामा कर जांच शुरू की तब महिला के भाई ने बताया कि दहेज में मायके से रुपए व सोना चांदी के जेवर लाने के लिए प्रताड़ित करते थे । ससुराल वालों ने मौसमी बाई से आत्महत्या करने के एक दिन पहले मारपीट भी किया था।
योजना में आवासहीन कमजोर व मध्यम वर्ग के परिवारों का होगा सपना पूरा राजनांदगांव 13…
राजनांदगांव 13 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा में…
मिट्टी का दीया जलाने व गोबर से बने दीये का दीप दान करने नागरिकों से…
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से धान खरीदी, घुमंतू पशुओं के नियंत्रण, शहरी…
राजनांदगांव 13 नवम्बर 2024। कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में प्राकृतिक रॉल व गोंद का संग्रहण,…
राजनांदगांव 13 नवम्बर 2024। राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली के निर्देशानुसार 19 से 25…
This website uses cookies.