छत्तीसगढ़

VISION TIMES : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या ,आरोपी पुलिस गिरफ्त से बचने हुआ था कोविड अस्पताल में भर्ती…

भिलाई । चरोदा में घटित अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। देनदारी की रकम से छुटकारा पाने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी कोविड अस्पताल में भर्ती हो गया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सब्बल जप्त कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisements

विदित हो कि 25 जनवरी को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि हाउसिंग बोर्ड चरोदा नं 559 निवासी सुनील शर्मा रक्तरंजित अपने घर पर ही कमरे में पड़ा हुआ है जिसे परिजनों द्वारा 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से शासकीय अस्पताल दुर्ग भेजा गया। भिलाई 3 पुलिस को परिजनों ने बताया कि सुनील शर्मा रात्रि में भोजन कर अपने कमरे में सोया हुआ था जबकि बगल वाले कमरे में उसकी पत्नि रानी शर्मा अपनी दो पुत्रियों के साथ सोई हुई थी। उसका कमरा बाहर से बंद था। मृतक की पत्नी के फोन करने पर उसकी माँ मृतक के घर आई तो देखी कि आंगन एवं सामने कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और उसके दामाद सुनील शर्मा रक्त रंजित अवस्था में अपने कमरे में पड़ा हुआ था जिसकी सूचना रिश्तेदारों को देने पर इलाज हेतु जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया। सुनील शर्मा को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया तथा शव को शासकीय अस्पताल दुर्ग के मरच्युरी में रखा गया है ।

सूचना पर, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चन्द्राकर तत्काल पहुंच गये साथ ही फोरेन्सिक विशेषज्ञ दुर्ग मोहन पटेल डॉग स्क्वाड के द्वारा भी घटना स्थल एवं आसपास की सचिंग कार्यवाही करवाई गयी। मृतक के भतीजे अनिल शर्मा पिता शिव शर्मा, निवासी नेहरू चौक चरोदा बस्ती की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 450 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई


टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के आवागमन के रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। आसपास के क्षेत्रों में पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये साथ ही संदिग्धों पर विशेष निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी रानी शर्मा का प्रेम संबंध धीरज कश्यप निवासी पंचशील नगर के साथ है और उसका रानी शर्मा के घर आनाजाना एवं काफी घनिष्टता भी है


संदेही धीरज कश्यप के संबंध में पतासाजी करने पर पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव हो जाने से ईलाज हेतु चंदूलाल चन्द्राकर हास्पीटल में भर्ती है जिस पर गोपनीय रूप से निगाह रखी जा रही थी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के उपरान्त संदेही धीरज कश्यप को हिरासत में लेकर पृछताछ किया गया। धीरज कश्यप के द्वारा मृतक सुनील शर्मा की पत्नी रानी शर्मा से प्रेम संबंध स्वीकार करते हुये घटना के संबंध में बताया कि रानी शर्मा के साथ मिलकर किसी संदीप नाम के युवक से नौकरी लगाने के नाम पर रकम लिये थे जो कि अपने रकम की वापसी के लिये बार-बार परेशान कर रहा था।

थाने में रिपोर्ट करने की धमकी भी दे रहा था। मोहलत मांगने पर 25 जनवरी तक संदीप के द्वारा मोहलत भी दिया गया था। धीरज एवं रानी के द्वारा रकम वापस करने का प्रयास भी किया जा रहा था। दोनों अपने बीच से मृतक सुनील शर्मा को हटाना भी चाहते थे। दोनों ने मिलकर योजना बनाई कि यदि सुनील की हत्या कर देते हैं तो रकम वापसी के लिए पति की मृत्यु का बहाना बनाकर मोहलत लिया जा सकता है जिससे की संदीप रिपोर्ट करने थाना भी नहीं जायेगा तब 24, 25 जनवरी की दरम्यानी रात को धीरज सुनील शर्मा के घर गया


दरवाजा खटखटाने पर प्रेमिका रानी शर्मा ने दरवाजा खोला उस समय सुनील अपने कमरे में सो रहा था। धीरज सव्वल से सुनील के सिर में वार किया तथा सुनील की शर्मा के द्वारा दुपट्टे से मुँह को दबा दिया गया। उसके बाद दोनों मृतक के कमरे से बाहर निकले धीरज की प्रेमिका रानी अपने कमरे चली गई और धीरज उसके कमरे का बाहर से कुंडी बंद कर वहाँ से चला गया। बाद में कोविड पॉजिटिव होने से चंदुलाल चन्द्राकर हॉस्पिटल में ईलाज हेतु भर्ती हो गया। मृतक की पत्नी व आरोपी धीरज कश्यप से पूछताछ पर आरोपी के साथ मिलकर हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया दोनो आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल खून लगे कपड़े व दुपट्टा जप्त किया गया।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : हिन्द सेना मे दक्ष वैद्य को युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष की मिली कमान,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…

12 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली जल विभाग के वाल्वमेन एवं पंप आपरेटरो की बैठक…

टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…

13 hours ago

राजनांदगांव : साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हाट बाजार व मटन मार्केट…

साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…

13 hours ago

रायपुर: सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…

13 hours ago

This website uses cookies.