बकरी ने इंसानी शरीर जैसे बच्चे को जन्म दिया तो लोग इसे देखकर चौंक उठे. पूरा चेहरा किसी शिशु की तरह ही था और बच्चे की पूंछ भी नहीं थी. खबर फैलते ही गांव के लोग इसे देखने जमा हो गए थे. यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
यह चौंका देने वाली घटना असम के कछार जिले की धौलाई विधानसभा इलाके के गंगा नगर गांव की है. यहां एक पालतू बकरी ने इंसान जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया था. इस बच्चे के दो पैरों और कानों के अलावा बाकी पूरा शरीर इंसानी बच्चों जैसा था. हालांकि, बच्चे ने जन्म के आधे घंटे बाद ही दम तोड़ दिया.
पशुपालक ने बताया कि सोमवार को उनकी बकरी ने इंसानी शरीर जैसे बच्चे को जन्म दिया तो वे इसे देखकर चौंक उठे. पूरा चेहरा किसी शिशु की तरह ही था और बच्चे की पूंछ भी नहीं थी. खबर फैलते ही गांव के लोग इसे देखने जमा हो गए थे. यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
तस्वीरों से देखा जा सकता है कि बकरी ने अविकसित जीव को जन्म दिया है और उसकी शक्त हूबहू इंसानों से मिलती जुलती दिखाई पड़ रही है. काली बकरी के पेट से भूरे रंग के शिशु समान बच्चे के पैदा होने पर गांववालों ने यह मान लिया था कि उनके किसी के पूर्वज ने जन्म लिया है. लेकिन, बच्चा ज्यादा देर जीवित नहीं रह पाया. इसके बाद गांववालों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उसको दफनविधि की.
युवती ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग Story In Details – जांजगीर-चांपा…
राष्ट्रीय संत एवं अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी का आगमन ईश्वरीय कृपा का…
- अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए कड़ी निर्देश, एक सप्ताह में निपटाने कहा -…
रायपुर, 31 दिसंबर। रायपुर में न्यू ईयर से पहले डबल मर्डर हुआ है। चंगोराभांटा इलाके…
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में 11वीं की छात्रा आरुषि चौहान (16) ने अपनी जीभ…
आदर्श शहरी केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल नवा…
This website uses cookies.