भिलाई महिला सरगना द्वारा संगठित रूप से बच्चों के माध्यम से संचालित चोरी कराने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह से चोरी किया गया लाखों का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। महिला सरगना ने बालकों को बकायदा चोरी का प्रशिक्षण दिया था और फिल्मी स्टाइल में गरेकी कर घटना को अंजाम देते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी एन इमला एवं ए मीना द्वारा संगठित रूप से अपचारी बच्चों को प्रशिक्षण देकर बच्चों द्वारा छावनी इलाके के सूने घरों की रेंकी कराई जाती थी। उसके बाद उचित समय देख घटना को दी गई । अंजाम दिया करते थे चोरी करते समय सभी फिल्मी स्टाइल में अलग अलग रोल अदा करते थे। के कोई सदस्य बाकायदा कोई सामान बेचने का कोई घूमने का बहाना बना कर आस पास आने जाने वालों पर नज़र रखते थे।
अपचारी बालक छोटी से छोटी जगह से घर में प्रवेश कर एमिला, कमल मिलने वाले समस्त क़ीमती सामानों पर हाथ साफ़ करते थे। जिसे वो तत्काल महिलाओं को सौंप कर वही आस पास उपस्थित रहते थे जब सब कुछ सही लगता तब इलाक़ा छोड़ देते चोरी गए सामान को छुपाकर रखते थे। मिलने वाले नगद से अपने शौक पूरा करते थे। चूँकि इनका तरीका वारदात ऐसा था कि कोई क्लू नहीं मिल रहा था। घटनाओं की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को
थाना छावनी पुलिस ने बताया कि महिला सरगनाओ द्वारा चोरी
सामान विशाखापट्टनम ले जाकर बेचने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुई जो सामान आरोपियों ने छुपा कर रखा था जिसे जब्त किया गया है ।
घटना में शामिल सरगना एन कुमार, उदय किरण, कुलदीप सिंह एवं तीन अपचारी बालकों से माल जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस ने आरोपियों से सोने चांदी के जेवरात, बर्तन, के जेवरात, बर्तन, एलईडी टीवी घड़ी कुल जुमला रकम 2,21,500 का सामान जप्त किया है ।
- कलेक्टर ने छूटे हुए पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ लेने के…
राजनांदगांव 21 मार्च 2025। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक…
जल अमूल्य है, जल है तो कल जीवन है...- जल हमारा खजाना है, आइये इसे…
राजनांदगांव 21 मार्च 2025। पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा…
राजनांदगांव 21 मार्च 2025। डॉ. घमेन्द्र कुमार साहू को शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव…
कलेक्टर राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के उपस्थिति में 39918.417…
This website uses cookies.