बलौदाबाजार – राजधानी के निकट बलौदाबाजार जिले में सामने आये भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत से पूरा प्रदेश स्तब्ध हैं। इस पर खुद देश के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर मरने वालो के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की हैं। उन्होंने मृतकों के परिवार वालो को तात्कालिक सहायता के टावर पर मुआवजा दिए जाने की भी घोषणा की हैं।
वही इस ऐलान के बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भी इस पूरे हादसे पर अपनी संवेदना प्रकट की हैं। सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये जबकि घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की हैं। सरकार की तरफ से यह भी कहा गया हैं कि इस हादसे के पीड़ितों को सभी तरह का इलाज भी मुहैय्या कराया जाएगा।
बता दें की गुरुवार देर रात बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा सामने आया था। यहाँ एक पिकअप और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे। घटना भाटापारा अंतर्गत खमरिया ग्राम के डीपीडब्लूएस स्कूल के पास घटित हुई थी। हादसे में 2 बच्चे भी शामिल हैं। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार और पड़ोसी बताये जा रहे हैं।
राजनांदगांव/ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी द्वारा…
महापौर ने की जल विभाग की समीक्षा, राजनांदगांव 1 अपै्रल। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने…
राजनांदगांव 1 अपै्रल। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज सुबह मोहारा जल सयंत्रगृह का…
जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कराएं : कलेक्टर- ग्राम सिंघोला में आयोजित होगा…
- राजनांदगांव जिले के चार पीएमश्री स्कूलों का किया शुभारंभराजनांदगांव 01 अप्रैल 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र…
- जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देशराजनांदगांव 01 अप्रैल…
This website uses cookies.