बालोद । जिले में मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला का शव ग्राम देऊरत राई में नहर किनारे पड़ा मिला. शव का एक हाथ कुत्ता पकड़कर ले गया, गांव वालों ने इसे देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. महिला का नाम किरण बाई नेताम बताया जा रहा है.
ग्रामीण चंद्रिका लाल सिन्हा ने की बताई जा रही है यह घटना करीब 2 दिन पहले की बताई जा रही है। और लाश को बच्चों ने देखा इससे पहले लाश का हाथ दूसरे गांव में कुत्तों द्वारा ले जाया गया था. उन्होंने भी पुलिस को इसकी सूचना दी थी परंतु शव का पता नहीं चल पाया था. रविवार को जब बच्चे खेलते-खेलते नहर किनारे पहुंचे तो उन्होंने लाश को देखा उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी.
पूरा मामला हत्या है या फिर आत्महत्या दोनों एंगल से पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई है. फिलहाल शव को पुलिस द्वारा ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि महिला 23 फरवरी को अपने घर से अपने मामा घर जाने की बात कहकर निकली थी. लेकिन उसकी जली हुई अवस्था में लाश मिली है. उसके बाद उसके मामा गांव में रात को फोन लगाकर संपर्क किया गया तो पता चला कि महिला वहां पहुंची ही नहीं है. जिसके बाद खोजबीन इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई.
जिस जगह पर महिला की लाश मिली है उस जगह पर मिट्टी तेल की शीशी पानी की बोतल सहित कुछ कपड़े मिले हैं, जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. पुलिस द्वारा पंचनामा किया गया है. पता लगाया जा रहा है कि जो डिब्बा मिला है वह उसके घर का है या नहीं. जिस जगह पर महिला की लाश मिली है वह उसका ही खेत बताया जा रहा है और वह उसका मायका है इस कारण शव को पहचानने में ज्यादा समय नहीं लगा.
राजनांदगांव/ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी द्वारा…
महापौर ने की जल विभाग की समीक्षा, राजनांदगांव 1 अपै्रल। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने…
राजनांदगांव 1 अपै्रल। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज सुबह मोहारा जल सयंत्रगृह का…
जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कराएं : कलेक्टर- ग्राम सिंघोला में आयोजित होगा…
- राजनांदगांव जिले के चार पीएमश्री स्कूलों का किया शुभारंभराजनांदगांव 01 अप्रैल 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र…
- जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देशराजनांदगांव 01 अप्रैल…
This website uses cookies.