रायपुर जांजगीर माल खलास ब्लाक के ग्राम पिहरीद में बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय बालक राहुल साहू को बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है बच्चे को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।
24 घंटे बाद खुदाई करने में जुटी टीम बोरवेल में फंसे बच्चे के समीप तक पहुंच चुका है। नजदीकी 5 फीट की खुदाई प्रशिक्षित टीम कर रही है इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालक के परिजनों से वीडियो कॉल कर बात कर उन्हें ढाढस बंधाया और अफसरों को उचित दिशा निर्देश दिए।
शुक्रवार 10 जून को दोपहर करीब 2:00 बजे बोरवेल में गिरी 11 वर्षीय बालक राहुल साहू पिता रामकुमार साहू को सकुशल बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के साथ विजय अग्रवाल और जिले का पुलिस और प्रशासनिक अमला कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गया।
मौके पर पहुंचे अफसरों ने शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ-साथ सेना ने संभाला।
आधा दर्जन से अधिक जेसीबी, चैन माउंटेन से बोरवेल के आसपास के एरिया को खोदने का काम शुरू हुआ। इस दौरान पत्थर आ जाने के कारण दिक्कतें हुई 24 घंटे से अधिक समय तक चले खुदाई कार्य के बाद शनिवार 11 जून की शाम तकरीबन 60 फीट से अधिक खुदाई हो चुकी थी । बताया जाता है कि राहुल तकरीबन 65 फीट की गहराई में फंसा हुआ है ऐसे में बाकी की खुदाई मशीन से ना करते हुए प्रशिक्षित टीम द्वारा की जा रही है उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में खुदाई का कार्य पूरा हो जाए और टीम बोरवेल में फंसे राहुल तक पहुंच जाए।
जिला प्रशासन द्वारा आपात चिकित्सा व्यवस्था की गई है
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित टीम मौजूद है। ऑक्सीजन के पर्याप्त सिलेंडर रखे गए हैं।
फायर ब्रिगेड भी मौजूद है।
अतरिक्त जेसीबी, पोकलेन ,हाइवा भी मंगाए गए हैं
कोरबा, झारखंड से भी खदान एक्सपर्ट और कई मशीने ड्रिल तथा अन्य कार्य के लिए मंगाई गई है।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.