राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ (राजनांदगांव) सीमा से लगे गढचिरौली जिले में सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे विस्फोटक सामाग्री को बरामद किया है।
गढ़चिरौली पुलिस के मुताबिक नक्सली हिंसा को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल करते है। वे बडी मात्रा में ऐसी सामग्री खरीदते है और खुफिया तरीके से जंगल में छुपाकर रखते है। वे कुछ जगहों पर गुप्त रुप सें विस्फोटक, हथियार और गोला-बारुद भी दबा देते है। जो सडकों और सुरक्षा बलो के लिए खतरा पैदा कर सकते है। दिनांक 23/02/2022 को अनुमंडल कुरखेडा के ग्राम जामटोला, कोरची एलओएस, टिपागढ़ एवं कंपनी नं. 04 के नक्सलियों • ने भारी मात्रा में गोला-बारुद विस्फोटक और अन्य सामग्री पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए डंप कर रखी है।
इस गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सोमय मुंडे, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) समीर शेख, अपर पुलिस अधीक्षक (अहेरी) अनुज तारे के मार्गदर्शन में अनुमंडल पुलिस अधिकारी साहील झरकर के नेतृत्व में विशेष अभियान और बीडीडीएस के जवान नक्सल विरोधी अभियान का आयोजन किया गया। जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान को अंजाम देते हुए नक्सलियों द्वारा वन क्षेत्र में छिपे हथियार और विस्फोटक को खोजने में सफलता हासील हुई।
इस डंप में कुल मिलकर 05 कुकर मिले, जिसमें 01 तैयार कुकर बम और 04 खाली कुकर, 01 डेटोनेटर, 04 जिलेटीन (जेली), 06 स्प्रिंटर तुकडे, 45 ग्राम गनपावडर, 01 मोबाईल चार्जर स्विच, 01 टुटा मोबाईल चार्जर, 01 नक्सल शर्ट, 01 नक्सल पैंट, नक्सल किताबें और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई। बीडीडीएस कि सहायता से कुकर बम को नष्ट कर दिया गया और अन्य सामग्री गढचिरौली को लायी गयी। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है। टीसीओसी सप्ताह के चलते हुए नक्सलियों के डंप पकड के कारण नक्सलियों को बढ़ा झटका लगा है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.