कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला – बेमेतरा के द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ, यांत्रिकी, समूह विकास, आजीविका, लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 12.04.2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।
इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्त कर सकते हैं।
पदों की संख्या – 07 पद
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।
तकनीकी विशेषज्ञ –
कृषि अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर /सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री के साथ-साथ मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव
आजीविका –
न्यूनतम – बी. एस. सी. (कृषि / वानिकी / उद्यानिकी / मत्स्य) BV&AHSc
समूह विकास –
न्यूनतम – एम.बी.ए अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / ग्रामीण प्रंबधन / विकास में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / सामाजिक कार्य (MSW) / समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर |
लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर –
मान्य संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री |
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹18,420 – 27,780/- वेतनमान दिया जायेगा ।
इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC, जिला – बेमेतरा (छ. ग.) संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा कमरा नं. -67 में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से आवेदन कर सकते हैं ।
आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा दो लिफाफा 05-05 रूपये के डाक टिकट सहित पत्र व्यवहार के लिये संलग्न किया जाना आवश्यक है ।
राजनांदगांव जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम सिंघोला मे मां…
राजनांदगांव। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का रायपुर एयरपोर्ट आगमन पर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र सांसद …
ए.एन.टी.एफ. राजनांदगांव ने पकड़ा 243.54 किलोग्राम गांजा कीमती करीबन 36,53,100/- रूपये के साथ 02 अंर्तराज्यीय…
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ रास्ता रोक कर चाकू लहरा कर डरा धमका रहे…
डोंगरगढ़ मंदिर रोपवे और मंदिर में लगे सीसीटीव्ही का लिया गया जायजा। मेला व्यवस्था एवं…
इस वर्ष 71 मनोकामना ज्योतिकालश प्रज्जवलित 2 अप्रैल को छः सगी बहनों का कार्यक्रम 3…
This website uses cookies.