छत्तीसगढ़

VISION TIMES : लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती बेमेतरा में, अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2023…

कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला – बेमेतरा के द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ, यांत्रिकी, समूह विकास, आजीविका, लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 12.04.2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।

Advertisements

इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

पदों के नाम

  1. तकनीकी विशेषज्ञ 01 पद
  2. यांत्रिकी 02 पद
  3. समूह विकास 01 पद
  4. आजीविका 01 पद
  5. लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर 02 पद

पदों की संख्या – 07 पद

आवेदन शुल्क

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

शैक्षणिक योग्यता

तकनीकी विशेषज्ञ –

कृषि अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर /सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री के साथ-साथ मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव

आजीविका –

न्यूनतम – बी. एस. सी. (कृषि / वानिकी / उद्यानिकी / मत्स्य) BV&AHSc

समूह विकास –

न्यूनतम – एम.बी.ए अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / ग्रामीण प्रंबधन / विकास में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / सामाजिक कार्य (MSW) / समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर |

लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर –

मान्य संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री |

वेतनमान

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹18,420 – 27,780/- वेतनमान दिया जायेगा ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • अंतिम तिथि : 12-04-2023

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC, जिला – बेमेतरा (छ. ग.) संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा कमरा नं. -67 में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से आवेदन कर सकते हैं ।

आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा दो लिफाफा 05-05 रूपये के डाक टिकट सहित पत्र व्यवहार के लिये संलग्न किया जाना आवश्यक है ।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड रंगीन
  • पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
Lokesh Rajak

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

11 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

13 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

16 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

16 hours ago

This website uses cookies.