राजनांदगांव – दिनांक 18/11/222दिन शुक्रवार को हाईस्कूल मैदान छुईखदान में स्वस्थ पंचायत सम्मेलन का आयोजन शानदार हुआ ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ,अध्यक्षता पर्व विधायक गिरवर जंघेल, विशेष अतिथि पार्तीका महोबिया ,जिला पंचायत सदस्य ममता पाल, निर्मला वर्मा ,गुलशन तिवारी, व मोतिलाल जंघेल ,हेमन्त वैष्णव, के साथ साथ जनपद सदस्य एवम सरपंच उपस्थित रहे । कार्यक्रम के तहत शासन की योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन व कमी के तहत उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग , जनपद पंचायत व महिला बाल विकास विभाग से संबंधित हितग्राहियों का जनसंवाद कराया गया व अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया ।
राशनकार्ड से संबंधित ,आंगनबाड़ी से संबंधित व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आवेदनों को विभाग प्रमुखों को सौंपा गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को सभी अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए मितानिनों के कार्यों को सराहा गया । विधायक यशोदा वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत मुंडाटोला के 3 बच्चे जिनके माता पिता नहीं है का राशनकार्ड बनवाने व स्वेच्छा अनुदान से 50 हजार रु दिया गया साथ ही मितानिनों का सम्मान पूरे विकास खण्ड स्तर पर करने की बात की।
कार्यक्रम वमे ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण के सदस्यों व मितानिनों के साथ साथ जिला समन्वयक सुधा ,जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर सत्यार्थी सर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष बघेल, मुख्य जनपद पंचायत अधिकारी राजपूत सर, जिला कार्यक्रम मैनेजर बृजेश ताम्रकार,ब्लाक समन्यवक धनेश ओगरे, नेम बाई निर्मलकर, ललिता मेरावी, भगरती पांचे स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक व ब्लॉक में कार्यरत सभी 22 मितानिन प्रशिक्षक का सराहनीय योगदान रहा।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.