मोहला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी। विकासखंड अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरखार मे 02 अक्तूबर 2024 दिन बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन के पास आयोजित विशेष ग्राम सभा मे 116 ग्रामवासीयों ने भाग लिया। जिसमे 75 वर्ष से अधिक के 5 वरिष्ठ नागरिको का एवं स्वच्छता दिदीयो का श्रीफल एवं पेड़ भेंट कर सम्मान किया गया। वरिष्ठ नागरिको ने अपने अनुभव साझा कर पंचायत के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दिया। जीपीपीएफटी के सदस्यो ने वृक्षारोपण किया।
इस सभा मे संविधान की प्रस्तावना का वाचन हुआ. साथ ही स्वच्छता नशा मुक्ति और फिट इंडिया के विषय पर शपथ भी ली गई। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) पर चर्चा हुई, जिसमें पिरामल फाउण्डेशन के प्रोग्राम लीडर शुभ्रा अग्रहरी ने पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) और स्थानीय सशक्त विकास लक्ष्यों (एलएसडीजी) के बारे मे जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में जीपीपीएफटी समिति के सदस्यो, खासकर युवा, महिलाएं, और शिक्षक तथा ग्राम पटेल एवं सेवानिवृत्त शिक्षक ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सरपंच जानकी बाई मंडावी और सचिव लिमेश कुमार नायक रोजगार सहायक विमलदास साहु ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्राओ द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम ने सभा की शोभा बढाई।
पंचायती राज द्वारा 06 विशेष ग्राम सभाओं को आयोजित करने हेतु मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के आकांक्षी विकासखंड अंबागढ़ चौकी की 6 ग्राम पंचायतो (पीपरखार, परसाटोला, भर्रीटोला, बिहरीकला कोरचाटोला, और देववाडवी ) मे पिरामल फाउडेशन के माध्यम से आयोजन कराया गया, जो सामुदायिक सहभागिता और पंचायत सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके आलावा इस कार्यकम मे स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.