नई दिल्ली: पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोनावायरस (Coronavirus Update in india) संक्रमण के आए दिन चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. भारत में जहां इस संक्रमण के लगातार बढ़ते केस चिंता का विषय बने हुए हैं, वहीं अब मौत के आंकड़े ने भी धड़कन तेज कर दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर जारी आंकडों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावारस से एक दिन में सबसे ज्यादा मौत के मामले भारत में दर्ज किए गए हैं. ये बात आपको हैरान जरूर करेगी लेकिन यह सच है. मंगलवार यानि 11 अगस्त को पूरी दुनिया में यदि किसी देश में कोरोना के चलते के लोगों की मौत हुई है तो उस फेहरिस्त में भारत का नाम सबसे ऊपर आया है. 11 अगस्त को भारत में 871 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जबकि अमेरिका जहां अभी तक कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं वहां मंगलवार को कोरोना से मौत के 558 केस सामने आए. जबकि ब्राजील में यह आंकड़ा 572 दर्ज किया गया. 11 अगस्त को भारत में कोरोना के एक बार फिर सबसे अधिक मामले सामने आए. मंगलवार (11 अगस्त) भारत में कोरोना के 53 हजार 601 केस मिले, वहीं अमेरिका में 47 हजार 964 और ब्राजील में 23 हजार 010 मामले सामने आए.
WHO के आंकड़ों के मुताबिक 4 से लेकर 11 अगस्त तक भारत में दुनिया के बाकी देशों से सबसे ज़्यादा नए मामले आए. 8 दिनों से लगातार दुनिया में सबसे ज़्यादा नए मामले भारत में रिपोर्ट हो रहे हैं.
1 अगस्त को अमेरिका में कोरोना के 67 हजार 823 मामले, ब्राजील में 57 हजार 837 और भारत में 57 हजार 118 मामले सामने आए. 2 अगस्त को अमेरिका में 67 हजार 499 मामले, ब्राजील में 52 हजार 383 और भारत में 54 हजार 735 मामले सामने आए. 3 अगस्त को अमेरिका में 58 हजार 388 मामले, ब्राजील में 45 हजार 392 और भारत में कोरोना के 52 हजार 972 मामले सामने आए. 4 अगस्त को अमेरिका में कोरोनावायरस के 47 हजार 183 देखने को मिले तो वहीं ब्राजील में ये आंकड़ा 25 हजार 800 था और भारत में 52 हजार 050 लोग वायरस से संक्रमित मिले.
5 अगस्त के दिन अमेरिका में कोरोना के 49 हजार 151 केस सामने आए. इस दिन ब्राजील में 16 हजार 641 केस मिले
लेकिन भारत में 52 हजार 509 मामले सामने आए. 6 अगस्त को भी आंकड़े कुछ ऐसे ही रहे, अमेरिका में कोरोना के 49 हजार 629 मामले सामने आए, ब्राजील में ये आंकड़ा 51 हजार 603 रहा और भारत में 56 हजार 282 लोग संक्रमित मिले.
7 अगस्त की बात करें तो अमेरिका में 53 हजार 373 मामले, ब्राजील में 57 हजार 152 और भारत में 62 हजार 538 मामले सामने आए थे. 8 अगस्त को अमेरिका में कोरोना के 55 हजार 318 केस सामने आए. जबकि ब्राजील में यह संख्या 53 हजार 139 थी. वहीं भारत में 61 हजार 537 नए कोरोना केस सामने आए. 9 अगस्त को अमेरिका में 61,028, ब्राजील में 50,230 तो भारत में 64,399 मामले सामने आए. वहीं 10 अगस्त को अमेरिका में 53,893, ब्राजील में 49,970 और भारत में 62,064 केस सामने आए थे.
बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,29,638 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53,601 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 871 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है
राजनांदगांव। देश के उतरी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं से जिले का तापमान गिर…
राजनांदगांव । सुबह अपने घर से जंगल में शौच के लिए गयी नाबालिग जबरदस्ती अनाचार…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने नक्सलियों की लगाई 5 किली को आईईडी और…
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
This website uses cookies.