राजनांदगांव : एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु काऊंसिलिंग 5 से 8 अगस्त तक…

राजनांदगांव 31 जुलाई 2024। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के निर्देशानुसार जिला स्तरीय मेरिट सूची के आधार पर कक्षा 6वीं में प्रवेश प्रदान करने की अनुमति दी गई है।

 जिसके तहत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजनांदगांव में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु जिला स्तर पर 5 से 8 अगस्त 2024 तक प्रवेश प्रक्रिया के तहत काऊंसिलिंग की जाएगी। काऊंसिलिंग में आवेदकों को आवश्यक अभिलेखों के साथ विद्यालय में निर्धारित तिथि एवं विद्यालयीन समय में उपस्थित होने कहा गया है। वांछित अभिलेखों के अभाव में प्रवेश प्रदान नहीं किया जाएगा।