राजनांदगांव: चिखली पुलिस चौकी परिसर में बरसात का पानी भरा, परेशानी…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया और जनजीवन पूरीतरह अस्त-व्यस्त हो गया है। गत एक सप्ताह से हो रही बारिश की वजह से जन और धन की हानि होने लगी है। यही नहीं बारिश की वजह से राज्य के राजनांदगांव जिले में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से स्कूल भी प्रभावित हो रही है।

Advertisements

बारिश का कहर अब पुलिस चौकी और थानों में भी देखने को मिल रहा है राजनांदगांव शहर में स्थित चिखली पुलिस चौकी के समीप नाले में जल का स्तर बढ़ जाने से पुलिस चौकी परिसर गेट में पानी भर गया है जिससे आने जाने में पुलिसकर्मियों सहित आम जनता को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। आपको बता दें कि चिखली पुलिस चौकी का क्षेत्र बहुत बड़ा है प्रतिदिन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। अब पुलिस चौकी के गेट में पानी भर जाने से लोगो को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

ये है जिलेवार बारिश के आंकड़े

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 318.3 मिमी, बलरामपुर में 450.9 मिमी, जशपुर में 334.0 मिमी, कोरिया में 334.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 359.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर जिले में 461.5 मिमी, बलौदाबाजार में 601.8 मिमी, गरियाबंद में 563.7 मिमी, महासमुंद में 411.9 मिमी, धमतरी में 591.9 मिमी, बिलासपुर में 481.5 मिमी, मुंगेली में 526.7 मिमी, रायगढ़ में 392.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 233.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 435.2 मिमी, सक्ती में 329.5 कोरबा में 572.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 468.3 मिमी, दुर्ग में 335.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 414.1 मिमी, राजनांदगांव में 582.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 595.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 398.9 मिमी, बालोद में 683.3 मिमी, बेमेतरा में 336.4 मिमी, बस्तर में 655.0 मिमी, कोण्डागांव में 550.4 मिमी, कांकेर में 695.1 मिमी, नारायणपुर में 677.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 724.2 मिमी और सुकमा जिले में 852.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।