राजनांदगांव : नव विवाहिता को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार…

नव विवाहिता को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

Advertisements

_नाम आरोपी सोनल द्विवेदी पिता श्री दुर्गेश द्विवेदी उम्र 32 वर्ष निवासी ब्राह्मण पारा वार्ड नंबर 1 थाना घुमका जिला राजनांदगांव


राजनांदगांव। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा पु. अनु. अधिकारी श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी घुमका बसंत बघेल के हमराह स.उ.नि . कोदू राम नागवंशी आर. 1651द्वारा
थाना घुमका जिला-राजनांदगांव के अपराध क्रमांक- 33/25 धारा-108, 3 (5) BNS के मुख्य आरोपी सोनल द्विवेदी पिता दुर्गेश द्विवेदी उम्र 32 वर्ष निवासी बाम्हन पारा घुमका थाना घुमका जिला राजनांदगांव घटना दिनांक से फरार था

जिसे आज दिनांक 19. 04.25 को पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछ्ताछ करने पर आरोपी वह उनके परिजन द्वारा नव विवाहिता को फोन में बात करने की बात को लेकर आए दिन प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से निकल जाने धमकी देने वह दो कौड़ी के गरीब परिवार का बद्जलन कह कर मारपीट करने के कारण नव विवाहिता द्वारा आत्महत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।