राजनांदगांव/अंबागढ़ चौकी- ग्राम अरसकुंड से तीन नाबालिग किशोरियों के लापता होने की खबर से ग्रामीणों में सनसनी व हड़कंप मचा हुआ है ।लापता किशोरियों के परिजन देर रात अपहरण का मामला दर्ज कराने थाना पहुंचे थे ।मामले का संज्ञान लेने मोहला मानपुर क्षेत्र के समाजसेवी तथा भाजपा नेत्री नम्रता सिंह चौकी थाना पहुंची थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम अरज कुंड में तीन नाबालिग किशोरियों के गायब हो जाने से हड़कंप मच गया है। परिवार जब अपने काम से घर लौटे तो तीन किशोरियों घर से गायब मिली ।जिससे हड़कंप मच गया ,और खोज खबर के बीच परिवार के लोग देर रात अपहरण का मामला दर्ज कराने थाना पहुंचा हुआ था।
Advertisements