अभियान चला कर रेल्वे कर रहा ट्रैक से दूर रहने की अपील

राजनांदगांव। देश के कई राज्यों में फंसे श्रमिकों को उनके शहरों तक सुरक्षित पहुंचाने श्रमिक स्पेशल ट्रेने भी निरंतर चलाई जा रही है। ऐसे में अपने गंतव्य की ओर पैदल पहुंच रहे श्रमिकों को रेल्वे ट्रैक पर नही चलने ट्रैक से दूर रहने एवं रेल्वे ट्रैक के आस-पास विश्राम नही करने की अपील की जा रही है।
शोभना बंदोपाध्याय मंडल रेल प्रबंधक दपूमरे नागपुर ने अपील करते कहा कि रेल पटरियों पर चलना व उसे पार करना न सिर्फ जान लेवा बल्कि जुर्म भी है। लॉकडाउन में रेलवे आवश्यक वस्तुओं का परिवहन कर विषम परिस्थिति में भी देश वासियों की जरुरतों व सुविधाओं को सुनिश्चित कर रहा है। इन सभी ट्रेनों की लगातार परिचालन से रेल लाइनों पर चलने, लाइनों को असुरक्षित पार करने एवं रेल लाइनों के समीप किसी भी प्रकार की असुरक्षित गतिविधियां मानव जीवन के लिए घातक हो सकती है। अतः रेल प्रशासन ने नागरिको से अनुरोध किया है कि वह रेल पटरियों पर नही चले, रेल पटरियों को पार करने का जोखिम नही ले। इस प्रकार कि गतिविधियों के लिए रेलवे अधिनियम के तहत जुर्म भी दर्ज किया जा सकता है।
0 जागरुक कर रहा रेल्वे  
रेल लाइनों एवं पटरियों के आसपास असुरक्षित चलने एवं असुरक्षित तरीके से रेल की पटरियों को पार करने व अन्य गतिविधियों को रोकने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के द्वारा एक जागरूकता अभियान की शुरुआत भी की गई है। जिसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र के विभिन्न जिलों में मोबाईल एसएमएस भेजे जा रहे है। इसके अलावा विभिन्न रेडियो चैनलों और प्रचार प्रसार के अन्य माध्यमों द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Advertisements