अम्बिकापुर 15 मई 2021ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को भांपते हुए अब ग्रामवासी अन्य ग्राम में व्यक्तियों को अपने ग्राम में प्रवेश न करने देने के लिए स्व प्रेरणा से गांव के प्रवेश मार्गों में बैरिकेडिंग करने लगे हैं। इसी कड़ी में लखनपुर जनपद अंतर्गत ग्राम बगदर्री एवं मुटकी में भी ग्रामवासियों ने गॉंव के मुख्य प्रवेश मार्ग को बांस-बल्ली से बैरीकेडिंग कर अन्य ग्राम के व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एसडीओपी सुश्री चंचल तिवारी ने बताया कि लखनपुर के ग्राम बगदर्री और मुटकी में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए अन्य गांव के व्यक्तियों को अपने गांव में प्रवेश नही करने देने बैरिकेडिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि अंतरजिला सीमा पर भी पेट्रोलिंग बढ़ाकर निगरानी की जा रही है ताकि अन्य जिले से लोगो का अनावश्यक आना-जाना न हो। बगदसर और सचिव गजराज सोनवानी ने बताया कि दिनभर बैरीकेडिंग लगाकर ग्रामवासी निगरानी करते है और रात को बैरीकेडिंग निकाल देते हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्रामो में कोरोना निगरानी दल गठित कर गॉंव में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। दल के सदस्य अपने गांव में बाहरी व्यक्तियों के आगमन पर भी नजर रख रहे हैं।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.