आज 12 बजे से प्रेस वार्ता करेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता (Congress) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को पत्रकारों से बात करेंगे. इस बाबत कांग्रेस की ओर से दी जानकारी के अनुसार दिन में 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राहुल प्रेस वार्ता करेंगे. कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच यह राहुल की चौथी प्रेस वार्ता होगी. इससे पहले 16 अप्रैल, 7 मई और 15 मई को भी प्रेस वार्ता कर चुके हैं. वहीं उन्होंने इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नगर रघुराम राजन और नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ बातचीत का ऑनलाइन सत्र आयोजित किया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अपनी प्रेस वार्ता में राहुल गांधी कोरोना वायरस और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर प्रेस वार्ता करेंगे.

Advertisements