कांकेर वनमण्डल के वन परिक्षेत्र कांकेर अंतर्गत ग्राम भीरावही खपरापारा से मोदी माटवाड़ा तक 2 किलोमीटर सड़क किनारे दोनों ओर पथ वृक्षारोपण का शुभारंभ विधायक श्री शिशुपाल शोरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सड़क के किनारे 2 हजार नग पौधों रोपण विधायक श्री शोरी एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया। पथ वृक्षारोपण के शुभारंभ अवसर पर ग्राम डुमाली में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री शोरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष आवश्यक है, वृक्षों के बिना पर्यावरण और मानव जीवन अधूरा है।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
वृक्षारोपण के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पौधा लगाये और उनका पालन-पोषण करें। पथ वृक्षारोपण के तहत् सड़क के किनारे रोपित पौधों की सुरक्षा करने के लिए ग्रामीणों को समझाईश भी उनके द्वारा दिया। कार्यक्रम में उप वनमण्डलाधिकारी कांकेर एम.एस.नाग एवं परिक्षेत्र अधिकारी कांकेर डी.के. कलिहारी सहित वन विभाग के मैदानी कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थेे।