राजनांदगांव। लोगों को कीमती उपहार का लालच देकर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया के मोबाइल पर संपर्क कर महंगा उपहार देने का झांसा देकर 50 हजार की धोखाधड़ी की गई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुध अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना जारी है।
Advertisements
पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर संपर्क कर महंगा गिफ्ट देने का झांसा देकर उरनके बैंक खाते से 50 हजार रुपया ऑनलाइन ट्रांसफर करा कर धोखाधड़ी की गई है। सोशल मीडिया से संपर्क कर महंगा गिफ्ट का झांसा देकर ठगी करने वाले अज्ञात आरोपी के विरुध पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।