एक्सक्लूसिव न्यूज़: चिखली चौकी प्रभारी जहीर खान ने पेश की अनोखी मिसाल, लॉकडाउन में बंदरों के खाने का इंतजाम…

राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण को रोकने देश में लगे लॉकडाउन के बीच राजनांदगांव जिले के चिखली चौकी प्रभारी जहीर खान शासन की गाइड लाइन का पालन कराने के साथ लोगों की सेवा और सुरक्षा में जुटे हुए है। उन्होंने लोगाें के अलावा तेज धूप और भीषण गर्मी में दाने और पानी के लिए व्याकूल जीव जंतुओं की सुध लेकर इंसानियत की एक अनोखी मिसाल पेश की है।

Advertisements

चिखली चौकी प्रभारी जहीर खान रोजाना थाना परिसर के आस-पास आने वाले बंदरों को को तोस, बिस्कीट, फल, सब्जी खिलाते है। उन्होंने इस नेक काम के लिए अपने स्टॉफ को भी निर्देशित किया है। बंदरों को बिस्कीट खिलाते हुए उनका एक विडियों इन दिनों सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रहा है। इस विडियों में चिखली चौंकी प्रभारी जहीर खान बंदरों को बिस्कीट खिलाते नजर आ रहें है जिसकी जमकर सराहना की जा रही है। जहीर खान लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क का उपयोग करने, बेवजह नही घुमने, खुद को सिनेटाईज करने की सलाह दे रहें है। हालही में उन्होंने जरुरतमंद ग्रामीणों को राशन का वितरण किया था। इसके अलावा वह जीव जंतुओं के खाने और पानी का भी इंतजाम कर रहें है।