कल्याण अधिकारी एवं लेखाधिकारी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता कार्यालय में पदस्थ कल्याण अधिकारी श्री अषोक कुमार पिल्लई एवं वरिश्ठ लेखाधिकारी कार्यालय में पदस्थ श्रीमती ए. हेमलता के सेवानिवृत्ति पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। श्री पिल्लई एवं श्रीमती ए. हेमलता ने मध्यप्रदेष विद्युत मंडल, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल एवं सीएसपीडीसीएल में संयुक्त रूप से क्रमषः 42 व 41 वर्शो तक अपनी सेवाएं दी। उन्हें राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी. के. मेश्राम द्वारा स्मृति चिन्ह, उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर भावभीनी विदाई दी गई।

Advertisements


इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री टी. के. मेश्राम ने कहा कि विद्युत कंपनी के सेवाकाल में सेवानिवृत्त होना एक स्वभाविक प्रक्रिया है। कंपनी के सेवाकाल में हमारे ये दोनों अधिकारी समय के पांबद रहे और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखुबी से किया। इस विदाई समारोह में श्री पिल्लई एवं श्रीमती ए. हेमलता ने अपने सेवाकाल का विवरण देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने कल्याण अधिकारी श्री अषोक कुमार पिल्लई एवं लेखाधिकारी श्रीमती ए. हेमलता के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री वाय.के. मनहर, स्टाॅफ अफसर श्री के.के. देवांगन, निज सहायक श्री एस.के. बक्षी, श्री पी.आर. साहू, श्री एस.के. मरठा, श्री प्रकाष सोनटापर एवं श्री डी. दिलेष्वर राव उपस्थित हुए। सभी ने श्री पिल्लई एवं श्रीमती ए. हेमलता के परिवार के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रकाषन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र षाह मंडावी द्वारा किया गया।