महज आठ दिनों में 70 हजार रुपए से अधिक का हर्बल गुलाल महिला समूह ने विक्रय किया
हर्बल गुलाल बना आजीविका संवर्धन का जरिया, लोगो को कर रहा आकर्शित-सीईओ जिला पंचायत
कवर्धा, 26 मार्च 2021-कबीरधाम जिले की महिला स्व. सहायता समूह द्वारा बनाई गई हर्बल गुलाल को काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि महज एक सप्ताह में महिला समूह द्वारा हर्बल गुलाल विक्रय कर 70 हजार रूपए से अधिक की कमाई की गई है। हल्दी, गेंदा, गुलाब, चकुंदर, अनार जैसे प्राकृतिक पुष्प व फलों से बने जैविक गुलाल को क्षेत्र के लोगों द्वारा हाथों-हाथों लिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर, जिला पंचायत परिसर, कवर्धा जनपद पंचायत परिसर, बोड़ला जनपद पंचायत परिसर, बिहान मार्ट पोड़ी, पेट्रोल पम्प चैक कवर्धा एवं शहर के सुमीत बाजार में समूह द्वारा हर्बल गुलाल का विक्रय किया जा रहा है जो की होली के पर्व तक लोगो के लिए उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन के द्वारा भी हर्बल गुलाल लोगो को उपलब्ध हो रहा है। चीनू-गोली एप्प के माध्यम से आर्डर लिया जाता है जिसे घर पहुचा कर दिया जाता है। इसी तरह हर्बल गुलाल अलग अलग गिफ्ट पैक में भी उपलब्ध है जो की आकर्षक मटके और टोकनीयो में सजावट के साथ है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बिहान की महिला स्व सहायता समूह द्वारा फल एवं फूलो से हर्बल गुलाल कई आकर्षक रंगो में तैयार किया गया है। हर्बल गुलाल से त्वचा एवं बालों को कोई नुकसान नहीं होता है तथा इसका स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है। उन्होने बताया कि ग्राम राजानवागांव से जय गंगा मईया महिला स्व सहायता समूह, एवं स.लोहारा के अमलीडिहा से जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह द्वारा हर्बल गुलाल तैयार कर विक्रय किया जा रहा है। जो कि समूह के लिए आजीविका संवर्धन का बेहतर कार्य है।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.